प्रसिद्ध सिंगर एल्टन जॉन अस्पताल में भर्ती, लॉस वेगास का शो रद्द

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एल्‍टन जॉन दक्षिण अफ्रीका के हालिया दौरे में खतरनाक जीवाणु संक्रमण की चपेट में आ गये थे.(फाइल फोटो)
लॉस एंजिलिस: प्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार एल्टन जॉन ने 'जटिल एवं घातक' संक्रमण की चपेट के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपने अगले माह होने वाले शो रद्द कर दिए हैं. हालांकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है और वह घर पर आराम कर रहे हैं. इंटरटेनमेंट वीकली पत्रिका की खबर के अनुसार, ''संगीतकार के स्वास्थ्य में पूर्ण सुधार होने की उम्मीद है.'' पत्रिका के अनुसार अस्पताल में भर्ती होने के कारण अप्रैल और मई के दौरान लॉस एंजिलिस में उनका 'दि मिलियन डालर पिआनो शो'  और छह मई को कैलीफोर्निया के बार्क्‍सफील्ड में होने वाला शो रद्द कर दिया गया.

जॉन ने एक बयान में कहा, ''मैं आप लोगों जैसे भरोसमंद और प्रिय प्रसंशक पाकर बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं और शो रद्द करके निराश करने के लिये क्षमा प्रार्थी हूं. मैं अपनी देखभाल करने के लिये चिकित्सकीय दल को धन्यवाद देता हूं.''  उल्लेखनीय है कि 70 वर्षीय गायक एवं संगीतकार दक्षिण अफ्रीका के हालिया दौरे में एक बहुत खतरनाक जीवाणु संक्रमण की चपेट में आ गये थे. उनके वापस इंग्लैंड पहुंचने के बाद बीमारी के लक्षण पाये जाने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के लिये उन्हें दो दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा.

जॉन को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इस समय वह अपने घर में आराम कर रहे हैं.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India के हमलों के बीच Pakistan PM Shehbaz Sharif ने बुलाई National Command Authority Meeting |
Topics mentioned in this article