Pakistan में Sikh महिला का अपहरण, बलात्कार कर जबरन हुआ धर्मपरिवर्तन, परिवार कर रहा न्याय की गुहार : रिपोर्ट

सिख लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि यह अपराध पाकिस्तान के बूनर जिले के पुलिस अधिकारियों की मिली भगत से हुआ है. लड़की के पिता के अनुसार, लड़की को प्रताड़ित करके उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया जबकि उसके परिवार को दिन भर गुमराह किया गया.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Pakistan में सिख लड़की के जबरन धर्मपरिवर्तन के खिलाफ हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

पाकिस्तान में एक सिख महिला को अगवा करके कथित तौर पर जबरन उसका धर्मपरिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है.  इसे लेकर पाकिस्तान में 20 अगस्त से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक यह मामा खैबर पख्तूनख्वां के बूनर जिले का है. महिला के करीबी रिश्तेदार ने डॉन को बताया, 25 साल की दीना कुमारी शनिवार को ड्यूटी पर निकली थीं और फिर वापस नहीं आईं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार ने लड़की की खोज करने की कोशिश की लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ."

उसने कहा कि लड़की के परिवार के सदस्य, समुदाय के अन्य लोगों के साथ मिल कर शनिवार को पीर बाबा पुलिस स्टेशन के सामने इकठ्ठा हुए. इसी थाना क्षेत्र में यह घटना हुई थी. उनकी मांग थी पुलिस एफआईआर रजिस्टर करे. लेकिन पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर करने से मना कर दिया.        

द ट्रिब्यून के अनुसार, सिख लड़की को जबरन इस्लाम धर्म कबूलने पर मजबूर किया गया.  

फर्स्ट फोस्ट न्यूज़ के मुताबिक, गुरुचरण सिंह की बेटी दीना को बंदूक की नोक पर अगवा किया गया और फिर उसका बलात्कार किया गया.  इसके बाद उसकी शादी उसका अपहरण करने वाले से करवा दी गई.  

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुचरण सिंह ने दावा किया है कि यह अपराध बूनर जिले के जिला पुलिस अधिकारी (DPO)और स्टेशन हाउस अधिकारी (SHO) की मिली भगत से हुआ है.  लड़की के पिता के अनुसार, लड़की को प्रताड़ित करके उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया जबकि उसके परिवार को दिन भर गुमराह किया गया.  
 

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय