ब्रिटेन में वार्षिक सिख समारोह में पांचवी बार छात्रों ने किया बड़ा लंगर

'लंगर ऑन कैंपस' दुनिया भर के विश्वविद्यालयों में सिख छात्रों द्वारा आयोजित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है, जहां सभी पृष्ठभूमि के छात्र, कर्मचारी और समुदाय के लोग एक साथ आते हैं और भोजन करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sikh समुदाय में लंगर का विशेष महत्व है ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

ब्रिटेन (UK) के बर्मिंघम शहर में छात्रों ने एक महत्वपूर्ण सिख परंपरा के तहत 500 से अधिक लोगों को मुफ्त भोजन परोसा.बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन और उसकी सिख सोसाइटी ने मंगलवार को मिलेनियम पॉइंट पर एट्रियम में परिसर में 'लंगर' (नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने वाली रसोई) का आयोजन किया.'लंगर' व्यवस्था सिख धर्म की एक महत्वपूर्ण परंपरा है, इसमें शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है.

'लंगर ऑन कैंपस' दुनिया भर के विश्वविद्यालयों में सिख छात्रों द्वारा आयोजित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है, जहां सभी पृष्ठभूमि के छात्र, कर्मचारी और समुदाय के लोग एक साथ आते हैं और भोजन करते हैं.

लंगर के दौरान सभी लोग एक साथ कालीन पर बैठ कर भोजन करते हैं, जो समानता को दर्शाता है. इस दौरान केवल शाकाहारी भोजन ही परोसा जाता है.

यह पांचवीं बार था जब बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में बड़े पैमाने पर लंगर आयोजित किया गया. महामारी के प्रकोप के बाद दो साल में पहली बार यह आयोजन हुआ.

Featured Video Of The Day
Umar Mohammad की नापाक साजिश का पूरा कच्चा चिट्ठा! Delhi Lal Qila Blast की Inside Story | Top News