ब्रिटेन: सैन्यकर्मियों के लिए 100 साल से अधिक समय बाद सिख प्रार्थना की किताबें जारी

लंदन में एक समारोह में ‘यूके डिफेंस सिख नेटवर्क’ द्वारा प्रार्थना पुस्तकें जारी की गईं. मेजर दलजिंदर सिंह विरदी ब्रिटिश सेना में हैं और वह किताबों की वापसी के लिए दो साल तक प्रचार कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
लंदन:

लंदन. ब्रिटेन में सैन्यकर्मियों के लिए 100 साल से अधिक समय बाद पहली बार सिखों की दैनिक प्रार्थना पुस्तकें ‘नितनेम गुटका' जारी की गई हैं. गुरुवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई है. रक्षा मंत्रालय ने इस कदम को सिखों की आस्था और विश्वास को प्रत्यक्ष समर्थन के रूप में बताया.

‘बीबीसी' की खबर के अनुसार, लंदन में एक समारोह में ‘यूके डिफेंस सिख नेटवर्क' द्वारा प्रार्थना पुस्तकें जारी की गईं. मेजर दलजिंदर सिंह विरदी ब्रिटिश सेना में हैं और वह किताबों की वापसी के लिए दो साल तक प्रचार कर चुके हैं. बीबीसी ने विरदी के हवाले से खबर में कहा, ‘‘सेना कई सालों से ईसाई धार्मिक ग्रंथ उपलब्ध करा रही है और मैंने वहां सिख ग्रंथ प्रदान करने के लिए एक अवसर को देखा.''

‘नितनेम गुटका' को विल्टशायर में छापा गया है और सिख धर्मग्रंथों के लिए निर्मित वाहन में सिंहासन पर रखा गया था. खबर के अनुसार सैन्य जीवन की मुश्किलों का सामना करने के लिए प्रार्थना पुस्तकों को तीन भाषाओं में मुद्रित किया गया है. इसमें कहा गया है कि पुस्तकों को लंदन में केंद्रीय गुरुद्वारा मंदिर के पुस्तकालय में ले जाया गया, जहां उन्हें आधिकारिक तौर पर 28 अक्टूबर को सैन्यकर्मियों को जारी किया गया था.

विरदी के हवाले से खबर में कहा गया है, ‘‘सिखों के लिए हमारे धर्मग्रंथ केवल शब्द नहीं हैं, वे हमारे गुरु के जीवित अवतार हैं. हम हर दिन धर्मग्रंथों को पढ़ने से नैतिक शक्ति और शारीरिक ताकत प्राप्त करते हैं और ये हमें आध्यात्मिक रूप से विकसित करते हैं.'' गौरतलब है कि ‘नितनेम गुटका' पुस्तकें पहली बार सैन्यकर्मियों के लिए एक सदी से भी पहले जारी की गई थी.

ये भी पढ़ें:-

ब्रिटेन में एक सदी बाद सेना में लौटीं सिखों की प्रार्थना पुस्तकें, हर सेना के लिए है ख़ास कवर

'गुलामों के खून से बना है ये देश' : ये कहते हुए शख्स ने किंग चार्ल्स पर फेंके अंडे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article