शेख हसीना की बढ़ेगी मुश्किलें? बांग्लादेश ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने  के लिए झोंक दी है ताकत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये आवेदन उन आरोपों के संबंध में दायर किए जाते हैं, जो जांच के दौरान या किसी चल रही केस प्रोसिडिंग में सामने आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शेख हसीना के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में बांग्लादेश

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश पुलिस ने इंटरपोल से 12 लोगों के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है. बांग्लादेश पुलिस के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो द्वारा जारी इस लिस्ट में पूर्व पीएम शेख हसीना का भी नाम भी शामिल है. बांग्लादेश ने पुलिस ने इंटरपोल से संपर्क कर हसीना के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की बात ही कही है. 

बांग्लादेश पुलिस ने क्या कुछ कहा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये आवेदन उन आरोपों के संबंध में दायर किए जाते हैं, जो जांच के दौरान या किसी चल रही केस प्रोसिडिंग में सामने आते हैं. रेड कॉर्टन नोटिस का उपयोग इंटरपोल द्वारा किसी व्यक्ति की अस्थायी गिरफ्तारी के लिए किया जाता है. ताकि गिरफ्तारी के बाद उसका प्रत्यर्पण कराया जा सके. आपको बता दें कि इंटरपोल विदेश में रहे भगोड़ों का पता लगाने में मदद करता है और अगर एक बार पुष्टि हो जाए तो संबंधित अधिकारियों से यह जानकारी साझा भी करता है. 

शेख हसीना ने की थी मौजूदा सरकार की आलोचना

आपको बता दें कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और देश छोड़कर भागने को मजबूर शेख हसीना ने मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की आलोचना की थी. उस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें "स्व-केंद्रित कर्जदार" करार दिया, जिसने सत्ता की अपनी प्यास बुझाने के लिए विदेशी प्लेयर्स के साथ देश के पतन की साजिश रची. आठ मिनट के वीडियो भाषण में उन्होंने इस बात पर भी संदेह जताया था कि विद्रोह का चेहरा बने छात्र प्रदर्शनकारी अबू सईद की मौत किस वजह से हुई.शेख हसीना ने अपनी जान बचाने के लिए पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश छोड़कर भारत भाग निकली थीं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश लौटने की कसम खाई थी और कहा था कि यही कारण है कि अल्लाह ने उन्हें जीवित रखा था.

इससे पहले बांग्लादेश पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना गृह युद्ध छेड़कर मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को हटाने की साजिश रचने का केस दर्ज किया था. इसमें 72 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया था.जिन अन्य लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था, उनमें हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेता और कार्यकर्ता शामिल थे. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि हां, हमारे आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने मौजूदा सरकार को गिराने की साजिश रचने के आरोप में ढाका के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में मामला दर्ज किया है.अदालत ने मामले का संज्ञान लेकर सीआईडी ​​को गुरुवार को मामले की जांच शुरू करने को कहा था.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra में Priyanka भी हुईं शामिल, Revanth Reddy भी रहे मौजूद | Supaul
Topics mentioned in this article