फिर प्रधानमंत्री बनेंगी शेख हसीना... आवामी लीग के नेता के दावे से बांग्लादेश में चढ़ा सियासी पारा, समझें

आवामी लीग के नेता रब्बी आलम ने कहा कि पिछले साल देश के युवाओं ने जो शेख हसीना सरकार के खिलाफ किया वो उनकी सबसे बड़ी गलती थी. हमें लगता है कि युवाओं से गलती हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आवामी लीग के बड़े नेता ने शेख हसीना को लेकर दिया बड़ा बयान

बांग्लादेश बीते करीब साल भर से हिंसा की 'आग' में जल रहा है. तमाम दावों के बाद भी वहां की मौजूदा अंतरिम सरकार हालात पर काबू पाती नहीं दिख रही है. हालात ऐसे हो चले हैं कि जिन छात्र नेताओं ने देश की पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन चलाते हुए मोहम्मद यूनुस को सत्ता में लाए अब वो ही उनके खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं. इन सब के बीच देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर आवामी लीग के वरिष्ठ नेता डॉ. रब्बी आलम ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि शेख हसीना एक बार फिर देश की पीएम बनने वाली हैं. रब्बी आलम के इस बयान में बांग्लादेश में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. 

'देश के युवाओं से गलती हुई'

रब्बी आलम ने कहा कि पिछले साल देश के युवाओं ने जो शेख हसीना सरकार के खिलाफ किया वो उनकी सबसे बड़ी गलती थी. हमें लगता है कि युवाओं से गलती हो गई है. उन्होंने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर भी चिंता व्यक्त की है. रब्बी ने कहा कि बांग्लादेश पर हमला हो रहा है और इसे अंतरराष्ट्रीय बिरादरी द्वारा संबोधित किए जाने की जरूरत है. राजनीतिक विद्रोह तक तो ठीक है लेकिन बांग्लादेश में ऐसा नहीं हो रहा है. यह एक आतंकवादी विद्रोह है. 

'भारत का जताया आभार'

रब्बी आलम ने भारत का भी आभार जताया है. उन्होंने दावा किया है कि उनके कई नेता भारत में शरण लिए हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस मदद के लिए हम भारत का शुक्रिया अदा करते हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि बीते दिनों बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की यूनुस सरकार पर की गई सख्त टिप्पणी बांग्लादेश को रास नहीं आई थी. और ढाका ने नई दिल्ली से कहा था कि वह शेख हसीना को भारत में रहते हुए 'झूठी और मनगढ़ंत' टिप्पणियां करने से रोके. अब इस पर भारत का बयान आया है. भारत ने कहा है कि शेख हसीना ने ये बयान खुद दिया है और भारत का इससे कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

बांग्लादेश को दी थी सीख

भारत ने कड़े शब्दों में कहा था कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की  टिप्पणियां उनकी व्यक्तिगत क्षमता में की गई हैं, इसमें भारत की कोई भूमिका नहीं है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए, विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक बयान में बताया था कि शेख हसीना की व्यक्तिगत क्षमता में की गई टिप्पणियों को भारत की स्थिति के साथ मिलाना द्विपक्षीय संबंधों के लिए अच्छा नहीं है.

Advertisement

यह बताया गया था कि भारत बांग्लादेश के साथ सकारात्मक, रचनात्मक और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध चाहता है, जिसे हाल की उच्च स्तरीय बैठकों में कई बार दोहराया गया है. हालांकि, यह अफसोसजनक है कि बांग्लादेश के अधिकारियों द्वारा दिए गए नियमित बयान भारत को नकारात्मक रूप से चित्रित करते हैं, हमें आंतरिक शासन के मुद्दों के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack:100 नहीं 25 लोगों की हुई मौत, PML-N नेता ने बतया Jaffar Express में क्या हुआ
Topics mentioned in this article