दुबई के काइट बीच पर तैरती महिला के नज़दीक आती दिखी एक विशाल शार्क (प्रतीकात्मक फोटो)
दुबई:
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शहर दुबई (Dubai) के समुद्र में एक महिला विशाल शार्क (Shark) की पकड़ में आने से बाल-बाल बच गयी. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक एक वीडियो में दिखाया गया कि दुबई में काइट बीच के तट पर हॉलिडेमेकर्स समुद्र में डुबकी लगा रहे थे , तभी एक विशाल शार्क एक महिला के करीब आती नजर आयी. वहां पर मौजूद एक सुरक्षा कर्मी महिला को सचेत करते हुए चिल्लाया. उसी वक्त वह किसी तरह समुद्र के पानी से बाहर निकल आयी.
घटना को टिकटॉक पर शेयर किया गया और इसे अब तक 70 लाख से ज्यादा बार देखा गया. दुबई में समुद्र तट पर जाने वालों को केवल सूर्यास्त तक समुद्र में तैरने की अनुमति है.
Featured Video Of The Day
PM Modi In Tamil Nadu: 'Shree Ram का जीवन राष्ट्र निर्माण का बड़ा आधार', तमिलनाडु में बोले PM Modi