गाजा में हुए विस्फोट में सात इजरायली सैनिकों की मौत, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

गाजा के खान यूनिस में एक इजराइली बख्तरबंद वाहन विस्फोट की चपेट में आ गया. इससे इजराइल के सात सैनिकों की मौत हो गई. इजराइली सेना के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यरुशलम:

दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में मंगलवार को एक इजराइली बख्तरबंद वाहन एक विस्फोटक की चपेट में आ गया. इससे इजराइल के सात सैनिकों की मौत हो गई. इजराइली सेना के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. हमास की सैन्य शाखा अल-कासिम ब्रिगेड्स ने एक इमारत पर हमला कर कुछ इजरायली सैनिकों को मारने का दावा किया है. लेकिन अभी  अल-कासिम ब्रिगेड्स के दावों की पुष्टि नहीं हो पाई है.  

क्या कहना है अधिकारियों का

सैन्य नियमों के अनुसार नाम न उजागर करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि छह सैनिकों की पहचान जारी कर दी गई है.  वहीं एक सैनिक की पहचान को गोपनीय रखा गया है.सेना ने बताया कि खान यूनिस इलाके में ही गोलीबारी में मंगलवार को एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया था.

हमास की सैन्य शाखा अल-कासिम ब्रिगेड्स ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि उसने दक्षिणी गाजा पट्टी में एक आवासीय इमारत के अंदर छिपे इजराइली सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया. हमास ने बताया कि दक्षिणी खान यूनिस में यासीन 105 मिसाइल और एक अन्य मिसाइल की चपेट में आने से कुछ सैनिकों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए. अल-कासिम के लड़ाकों ने इसके बाद मशीन गन से इमारत को निशाना बनाया. अभी यह स्पष्ट नही है कि क्या ये दोनों घटनाएं एक ही हैं.

गाजा में अबतक कितने लोग मारे गए हैं

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि इजराइल के 21 महीने से जारी सैन्य अभियान में गाजा में अब तक 56 हजार 77 लोगों की मौत हो चुकी है. 

इससे पहले मंगलवार को इजराइली सेना और ड्रोन ने दक्षिणी और मध्य गाजा में सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे सैकड़ों लोगों को निशाना बनाया था.इसमें कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई थी.इस घटना की प्रत्यक्षदर्शियों और अस्पतालों ने यह जानकारी दी है.

गाजा में फिलस्तीनियों पर गोलीबारी की घटनाएं

मध्य गाजा में तीन गवाहों ने बताया कि जब लोग वादी गाजा के दक्षिण में सहायता ट्रकों की ओर बढ़ रहे थे, तो इजरायली सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी. अहमद हलावा नाम के एक व्यक्ति ने कहा कि टैंकों और ड्रोनों ने तब लोगों पर गोलीबारी की, जब हम भाग रहे थे. कई लोग या तो शहीद हो गए या घायल हो गए. इजराइली सेना ने कहा है कि वह घटना की समीक्षा कर रही है, जो नेत्जारिम कॉरिडोर के पास हुई, यह सड़क उत्तरी और दक्षिणी गाजा को अलग करती है.

Advertisement

फलस्तीनियों और स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इजराइली सैनिक अक्सर भोजन की तलाश में निकले बेबस लोगों पर गोलियां चलाते हैं. वहीं इजराइली सेना का कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाई जाती हैं. 

ये भी पढ़ें: 'बहुत ज्यादा इमोशनल..': अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान पर शुभांशु की मां ने कहा, यह खुशी के आंसू हैं
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Inaugurates Kartavya Bhavan: PM ने कर्तव्य भवन का किया उद्घाटन, जानें इसमें क्या है खास?
Topics mentioned in this article