सऊदी में महिलाओं के अधिकार की लड़ाई लड़ने वाली एक्टिविस्ट को 6 साल जेल की सजा

महिला अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली सऊदी अरब की सामााजिक कार्यकर्ता लूजैन हथलौल को सोमवार को एक कोर्ट ने पांच साल, आठ महीने की जेल की सजा सुनाई है. हथलौल पर किंगडम के खिलाफ षड्यंत्र रचने और विदेशी ताकतों के साथ मिलकर साजिश रचने के आरोप लगाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
लूजैन हथलौल को 2018 में ही हिरासत में ले लिया गया था.
नई दिल्ली:

सऊदी अरब में महिला अधिकारों की लड़ाई के लिए आवाज उठाने वाली प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता 31 साल की लूजैन अल-हथलौल (Loujain al-Hathloul) को लगभग छह साल की जेल की सजा सुनाई गई है. लूजैन को 2018 में ही हिरासत में ले लिया गया था, अब उन्हें पांच साल, आठ महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. The Guardian की खबर के मुताबिक लूजैन को किंगडम के खिलाफ षड्यंत्र रचने और विदेशी ताकतों के साथ मिलकर साजिश रचने के आरोप में हिरासत में लिया गया था और उन्हें इसी मामले में सोमवार को एक कोर्ट ने यह सजा सुनाई.

हालांकि, कोर्ट ने उनकी सजा में से 2 साल और 10 महीने की अवधि को घटा दिया है और सजा शुरू होने की तारीख मई, 2018 कर दी है, जब उन्हें हिरासत में लिया गया था. ऐसे में लूजैन को अब बस तीन महीने ही जेल की सजा काटनी होगी. इस केस में सऊदी के प्रॉसिक्यूटर्स पर लूजैन को शारीरिक और यौनिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा है कि इसके कोई सबूत नहीं मिले हैं.

यह केस सऊदी अरब की प्रतिष्ठा के लिए काफी जोखिमभरा है. खासकर, तब जब अमेरिका में जो बाइडेन की सरकार आ गई है. अगर लूजैन को ज्यादा लंबी सजा सुनाई जाती तो दोनों देशों के संबंधों में खटास आ सकती थी. हालांकि, लूजैन के मामले में पहले से सऊदी अंतरराष्ट्रीय मंच के निशाने पर रहा है. सजा को लेकर भी उसकी आलोचना की जा रही है. 

Advertisement

UN ह्यूमन राइट्स ने इसपर ट्वीट कर इसे 'परेशान करने वाला' कदम बताया है और कहा है कि उसे उम्मीद है कि लूजैन को जल्द से जल्द रिहा कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

Al-Jazeera की खबर के मुताबिक, लूजैन की बहन लीना हथलौल ने कहा कि 'मेरी बहन आतंकवादी नहीं है. वो एक सामाजिक कार्यकर्ता है. जिन सुधारों की मोहम्मद बिन सलमान और सऊदी किंगडम वकालत करते हैं, वो उसकी लड़ाई लड़ रही है, और फिर उसी के लिए सजा सुनाया जाना हद दर्जे का दोगलापन है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें