अमेरिका की पहली ट्रांसजेंडर महिला सांसद को सदन में नहीं इस्तेमाल करने दिया जाएगा लेडीज वॉशरूम? जानें पूरा मामला

सारा के चुनाव जीतने के बाद वह दुनियाभर में इतिहास रचने के कारण सुर्खियों में बनी रही थीं. हालांकि, अब संसद में उन्हें लेडीज वॉशरूम इस्तेमाल न करने को लेकर बवाल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वॉशिंगटन:

अमेरिका में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनावों के दौरान पहली बार एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति को सांसद चुना गया है. उनका नाम सारा मैकब्राइड है. सारा ने पुरुष के रूप में जन्म लिया था लेकिन अब वह एक ट्रांसजेंडर महिला हैं. दरअसल, सारा को डेलावेयर के लोगों ने अमेरिकी सांसद के निचले सदन यानी कि हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव्स के लिए चुना गया है. वह चुनाव की डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार थीं. 

सारा के चुनाव जीतने के बाद वह दुनियाभर में इतिहास रचने के कारण सुर्खियों में बनी रही थीं. हालांकि, अब संसद में उन्हें लेडीज वॉशरूम इस्तेमाल न करने को लेकर बवाल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप की रिपल्बिक पार्टी की महिला सांसद नेन्सी मेस ने कहा है कि वह सारा मैकब्राइड को कैपिटल हिल में लेडीज वॉशरूम इस्तेमाल नहीं करने देंगी. 

नेन्सी मेस ने निचली सदन में रखा प्रस्ताव

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेन्सी अपनी इस मांग को पूरा करवाने के लिए हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव्स में एक प्रस्ताव भी लाई हैं. अपने इस प्रस्ताव में उन्होंने बताया है कि हाउस मेंबर्स, अधिकारी और कैपिटल हिल के कर्मचारियों को अपने पैदाइशी जेंडर के अतिरिक्त किसी अन्य टॉयलेट का इस्तेमाल करने पर रोक है. प्रस्ताव में यह भी दावा किया गया है कि महिलाओं के वॉशरूम, लॉकर रूम और चेंजिंग रूम में यदि पुरुष के तौर पर जन्में लोगों को इजाजत दी जाती है तो इससे महिला सांसदों, अधिकारियों और कैपिटल हिल के कर्मचारियों की सुरक्षा और गरिमा को खतरा हो सकता है. 

Advertisement

अब सब स्पीकर पर

नेन्सी मेस के इस प्रस्ताव पर मीडिया ने हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव्स के स्पीकर माइक जॉनसन से बात की. उन्होंने पूछा कि इस प्रस्ताव को लेकर उनका क्या विचार है और वह इस पर क्या फैसला करेंगे? इसपर जॉनसन ने कहा कि पहले कभी भी ट्रांसजेंडर सांसदों के टॉयलेट इस्तेमाल करने का मुद्दा निचले सदन में नहीं उठा है और अब जब यह मुद्दा उठेगा तो इस पर सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से फैसला किया जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में हो रहे हिंदी भाषा विवाद पर Dinesh Lal Yadav Nirahua ने क्या कहा? | HindiControversy
Topics mentioned in this article