Video : Iran में रेतीले तूफान से कोहराम, बंद हुए स्कूल और दफ्तर  

इस क्षेत्र में रेतीले तूफान (Sandstorm) आते रहते हैं, हाल ही सालों में धूल के बादल पहले से अधिक खतरनाक हो गए हैं.  यह ट्रेंड क्लाइमेट चेंज (Climate Change) से जोड़कर देखा जा रहा है और जंगलों की अधिक कटाई से भी जुड़ा हुआ है. साथ ही नदी और बांधों के पानी के अधिक प्रयोग से भी इसका संबंध है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रेतीले तूफान (Sandstorm) से ढंकी ईरान की राजनधानी तेहरान ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) रेत के तूफान (Sandstorm) से ढंक गई है. अधिकारियों ने बताया है कि उन्होंने तेहरान में सरकारी दफ्तर, अदालतें, स्कूल और यूनिवर्सिटी सोमवार को बंद कर दिए हैं. समाचार एजेंसी IRNA ने कहा है कि  वायु प्रदूषण आपात समिति ने आदेश दिया है कि सभी प्रशासनिक दफ्तरों और सार्वजनिक शैक्षणिक केंद्रों को धूल के कारण बंद कर दिया जाए." तेहरान में दृष्यता बेहद कम हो गई है. तेहरान में 80 लाख से अधिक लोग रहते हैं.

सरकारी टीवी के मुताबिक राजधानी के पश्चिम में स्थित पास ही के प्रांत एल्ब्रोस में भी सभी दफ्तरों, शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया.  खबर में बताया गया कि हवा में प्रदूषण और धूल की मात्रा बहुत बढ़ गई है. इस क्षेत्र में रेतीले तूफान आते रहते हैं, हाल ही सालों में धूल के बादल पहले से अधिक खतरनाक हो गए हैं.  यह ट्रेंड क्लाइमेट चेंज (Climate Change) से जोड़कर देखा जा रहा है और जंगलों की अधिक कटाई से भी जुड़ा हुआ है. साथ ही नदी और बांधों के पानी के अधिक प्रयोग से भी इसका संबंध है. अप्रेल में तेहरान की एयर क्वालिटी कंट्रोल सोसायटी ने कहा कि "धूल का बादल ईरान के पश्चिमी में स्थित देशों से उठा."

Advertisement

ईरान के पश्चिमी पड़ोसी देश इराक में भी कई रेतीले तूफान आ चुके हैं और पिछले कुछ महीनों में वायु-प्रदूषण के कारण हजारों लोगों को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.  ईरानी अधिकारियों ने तेहरान के पश्चिम में रेत की खुदाई पर भी इसका दोष मंढ़ा उन्होंने कहा कि इसके कारण हालत और बुरी हो गई है.  तेहरान के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पूरे शहर में अगले पांच दिन तक रेत की चादर छाई रहेगी.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!
Topics mentioned in this article