म्यूनिख में एस जयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री सार से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

विदेश मंत्री जयशंकर ने फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि राबुका के विचार और अंतर्दृष्टि को सुनना हमेशा अच्छा लगता है. दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 'म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन 2025' के मौके पर इजरायल के वित्त मंत्री गिदोन सार से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों और पश्चिम एशिया में मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई. विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन 2025 के मौके पर इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार से मिलकर बहुत अच्छा लगा. पश्चिम एशिया/मध्य पूर्व की मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया. हमारी द्विपक्षीय साझेदारी की मजबूती और महत्व को रेखांकित किया."

विदेश मंत्री जयशंकर ने फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि राबुका के विचार और अंतर्दृष्टि को सुनना हमेशा अच्छा लगता है. दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया. जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि फिजी के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से मिलना सम्मान की बात है. उनकी यादें, विचार और अंतर्दृष्टि को सुनना हमेशा अच्छा लगता है."

इससे पहले मई 2023 में एस जयशंकर और इजरायल के तत्कालीन विदेश मंत्री एली कोहेन ने द्विपक्षीय वार्ता की थी, जिसमें उन्होंने कनेक्टिविटी, गतिशीलता, शैक्षणिक और वैज्ञानिक अनुसंधान सहित सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की थी. 2024 में भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था और हार्दिक शुभकामनाएं दी थीं. दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया में उभरती स्थिति पर चर्चा की थी। टेलीफोन पर बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया था.

उन्होंने सभी बंधकों की तत्काल रिहाई और प्रभावितों के लिए निरंतर मानवीय सहायता की आवश्यकता के लिए भारत के आह्वान को दोहराया था. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं और भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा की थी.

Featured Video Of The Day
America से हुई JP Andolan की Funding? Shivanand Tiwari ने कही ये बात