India-Thailand संयुक्त आयोग की बैठक में शामिल होने पहुंचे विदेश मंत्री, इतने अरब का है आपसी व्यापार

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा से भी मुलाकात की और क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर थाईलैंड की यात्रा पर हैं ( File Photo)
बैंकॉक:

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने थाईलैंड (Thailand) के अपने समकक्ष डोन प्रमुदविनई के साथ बुधवार को ‘‘सार्थक'' बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने राजनीतिक, आर्थिक, सुरक्षा एवं रक्षा, संपर्क और स्वास्थ्य क्षेत्र में द्विपक्षीय संपर्कों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की. जयशंकर भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की नौवीं बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचे. जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए सार्थक बातचीत. राजनीतिक, आर्थिक, सुरक्षा एवं रक्षा, संपर्क (कनेक्टिविटी) और स्वास्थ्य क्षेत्रों में संपर्कों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई.'' मंत्री ने म्यांमा की स्थिति पर भी चर्चा की और हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर भारत के दृष्टिकोण को साझा किया.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘अपने पड़ोसियों के रूप में, म्यांमा की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। साथ ही आसियान और बिम्सटेक के भीतर भी हमारे सहयोग और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के संबंध में दृष्टिकोण साझा किए गये.''

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन(आसियान) देशों में थाईलैंड हमारे लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा है. आज यह एक बहुत बड़ा भागीदार है...मुझे लगता है कि आज व्यापार 15 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है.''

Advertisement

थाईलैंड न केवल आसियान में बल्कि बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) और मेकांग-गंगा जैसे अन्य संगठनों में भी भारत का भागीदार है.

Advertisement

जयशंकर ने थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा से भी मुलाकात की और क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया.

Advertisement

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे अपनी इस यात्रा के दौरान थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा से मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर उनके मार्गदर्शन से लाभान्वित हुआ.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Deepika Padukone Makes History: Priyanka Chopra रह गईं पीछे, दीपिका को मिला Hollywood Walk of Fame