मास्को:
रूस ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम S-400 Triumf को भारत को सप्लाई करना शुरू कर दिया है. यह सप्लाई योजना के मुताबिक हो रही है. दुबई एयरशो से पहले फेडरल सर्विस फॉर मिलिट्री टेक्निकल कोऑपरेशन (FSMTC) के डायरेक्टर दिमित्री शुगेव ने स्पुतनिक को यह जानकारी दी.
शुगेव ने कहा, 'भारत को एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की सप्लाई शुरू हो चुकी है और समय पर पहुंचाई जा रही है.' S-400 पहले ही चीन और तुर्की में इस्तेमाल की जा रही हैं. रूस और भारत ने अक्टूबर, 2018 में S-400 की सप्लाई को लेकर एक डील की थी.
बता दें, अगस्त महीने में रूस के हथियार निर्यातक Rosoboronexport के प्रमुख अलेक्जेंडर मिखेव ने स्पुतनिक को बताया था कि मध्य पूर्व, एशिया-प्रशांत क्षेत्र और अफ्रीका के सात देशों के साथ एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की सप्लाई को लेकर बातचीत चल रही है.
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका