रूस की सेना ने चार गांवों पर किया कब्‍जा, बफर जोन बनाने की कोशिश: यूक्रेन

यूक्रेन के सुमी क्षेत्र के गवर्नर ओलेह ह्रीहोरोव ने कहा कि सीमा के अंदर चार गांवों पर अब रूस की सेना ने कब्‍जा कर लिया है. यह गांव नोवेनके, बासिवका, वेसेलिवका और ज़ुरावका हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कीव :

रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच कभी सीजफायर की तैयारी नजर आती है तो कभी दूसरी ओर लगता है कि यह जंग तेज हो गई है. यूक्रेन ने रूस पर चार गांवों पर कब्‍जा करने का आरोप लगाया है. रूस की सीमा पर यूक्रेन के सुमी क्षेत्र के गवर्नर ने सोमवार को कहा कि रूस की सेना ने यूक्रेन के इलाके में "बफर जोन" बनाने के कोशिश के लिए चार गांवों पर कब्जा कर लिया है. 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की सेना और रूसी सैन्य ब्लॉगर्स ने हाल के दिनों में सुमी में कब्जे वाले गांवों की रिपोर्ट की है, जो महीनों से लगातार रूसी हवाई हमले झेलते रहे हैं. सुमी क्षेत्र के गवर्नर ओलेह ह्रीहोरोव ने फेसबुक पर कहा कि सीमा के अंदर चार गांवों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि वे अब रूसी सेना के कब्जे में हैं. यह गांव नोवेनके, बासिवका, वेसेलिवका और ज़ुरावका हैं.

दुश्‍मन पर गोलाबारी कर रही यूक्रेन की सेना: ह्रीहोरोव

उन्होंने कहा कि उनके निवासियों को लंबे समय से निकाला जा रहा है. उन्होंने लिखा कि दुश्मन तथाकथित 'बफर जोन' स्थापित करने के उद्देश्य से आगे बढ़ने का प्रयास जारी रखे हुए है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना स्थिति को नियंत्रण में रख रही है और दुश्मन पर सटीक गोलाबारी कर रही है. 

Advertisement

इसके साथ ही ह्रीहोरोव ने कहा कि इलाके के अन्य गांवों के आसपास लड़ाई जारी है, जिसमें वोलोडिमिरिवका और बिलोवोदिव शामिल हैं. इन दोनों जगहों के बारे में रूस के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को पहले कहा था कि यह अब मास्को की सेना के कब्जे में हैं. हाल के दिनों में रूसी रिपोर्टों में कहा गया था कि मास्को की सेना ने इस क्षेत्र के गांवों पर नियंत्रण कर लिया है. 

Advertisement

रूसी गोलाबारी में एक शख्‍स की मौत: ह्रीहोरोव

यूक्रेन की राज्य आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि रूसी सेना ने कब्जे वाले गांवों के पश्चिम में सुमी क्षेत्र के एक इलाके में गोलाबारी की. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. 

Advertisement

सुमी क्षेत्र रूस के कुर्स्क क्षेत्र के सामने है, जहां यूक्रेन की सेना ने पिछले अगस्त में एक बड़ी सीमा पार घुसपैठ की थी. रूस का कहना है कि यूक्रेनी सैनिकों को कुर्स्क से बाहर निकाल दिया गया है, लेकिन कीव का कहना है कि उसके सैनिक अभी भी वहां पर सक्रिय हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
कैसे स्वदेशी हथियारों से लेकर Kashmir में पर्यटन के जरिए Tourism दिखा रहा अपनी ताकत?