रूस-यूक्रेन में दूसरे दौर की बातचीत, लोगों की निकासी के लिए गलियारों पर सहमति : जानें- युद्ध के ताजा हालात

जानकारी के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कहा कि वह यूक्रेन में अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और अपने लक्ष्य को हर हाल में हासिल करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रूसी सेना ने यूक्रेन के खेरसन शहर पर कब्जा कर लिया, स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.
नई दिल्ली:

यूक्रेन और रूस ने नागरिकों के लिए निकासी गलियारों पर सहमति जताते हुए बेलारूस में आज अपने दूसरे दौर की वार्ता शुरू की. वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि दूसरे सप्ताह में पहुंच चुका सेना का अभियान योजना के अनुसार चल रहा है.

  1. यूक्रेन और रूस वार्ता में नष्ट हुए या लगातार गोलाबारी वाले गांवों और शहरों से नागरिकों को निकालने के लिए "मानवीय गलियारों" पर सहमत हुए हैं.
  2. राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोडोलीक ने कहा कि यूक्रेन तत्काल युद्धविराम की मांग करने के लिए तैयार था, लेकिन बेलारूस में सोमवार को हुई पहले दौर की वार्ता में कोई प्रगति नहीं होने के बाद ऐसा नहीं होने के आशंका के चलते किसी भी पक्ष ने यह सुझाव नहीं दिया.
  3. यूक्रेन के चेर्निहाइव क्षेत्र में रूसी हवाई हमलों के मद्देनजर मलबे से कम से कम 22 शव बरामद किए गए हैं. यूक्रेनी आपातकालीन सेवाओं ने एक ऑनलाइन पोस्ट में इसकी जानकारी दी.
  4. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार को फोन पर बातचीत की. जिसके अनुसार पुतिन ने यूक्रेन में लड़ाई जारी रखने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कीव द्वारा वार्ता में देरी के किसी भी प्रयास के परिणामस्वरूप मॉस्को अपनी मांगों की सूची में और मांगों को जोड़ देगा.
  5. वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह युद्ध के बाद यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए काम करेंगे. हमारे पास अपनी स्वतंत्रता के अलावा खोने के लिए कुछ भी नहीं है. यूक्रेन को अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से दैनिक हथियारों की आपूर्ति प्राप्त हो रही है.जेलेंस्की ने एक वीडियो में कहा, "हम हर घर, हर गली, हर शहर को बहाल करेंगे और हम रूस से कहते हैं: पुनर्मूल्यांकन और योगदान के बारे में सीखें. आपने हमारे राज्य के खिलाफ, हर यूक्रेनी के खिलाफ जो कुछ भी किया, उसकी भरपाई आप करेंगे."
  6. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पश्चिमी राजनेताओं पर परमाणु युद्ध पर विचार करने का आरोप लगाया. लावरोव ने रूसी और विदेशी मीडिया से कहा, "मैं यह बताना चाहूंगा कि परमाणु युद्ध का विचार पश्चिमी राजनेताओं के दिमाग में लगातार घूम रहा है, न कि रूसियों के."
  7. Advertisement
  8. रूसी सेना ने दक्षिणी यूक्रेन में खेरसॉन के काला सागर बंदरगाह पर कब्जा कर लिया है, जो मॉस्को के लिए कई झटके के बाद कब्जे में आने वाला पहला बड़ा शहर है. वे रणनीतिक बंदरगाह शहर मारियुपोल को भी घेरने में जुटे हुए हैं, जहां पानी और बिजली की सप्लाई पूरी तरह ठप है.
  9. संयुक्त राष्ट्र ने कथित युद्ध अपराधों की जांच शुरू कर दी है, क्योंकि रूसी सेना ने यूक्रेन के शहरों पर गोले और मिसाइलों से बमबारी की, जिससे नागरिकों को बेसमेंटों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.
  10. Advertisement
  11. अधिकारियों ने बताया कि अब तक 10 लाख के करीब यूक्रेन छोड़कर जाने वाले युद्ध शरणार्थियों के यूरोपीय संघ से एक सुरक्षा तंत्र को तेजी से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. साथ ही रोमानिया में भी एक मानवीय केंद्र स्थापित किया जा सकता है.
  12. यूक्रेन पर हमले के आठवें दिन तक यूरोपीय संघ ने रूस पर कई तरह के कड़े प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका