रूसी राष्ट्रपति Putin ने सभी यूक्रेनियों को तेजी से Russia की नागरिकता देने का दिया आदेश

Ukraine War: रूसी सेना (Russian Army) की तरफ से कब्जाए गए इलाके में  रूस और रूस समर्थक नेताओं का कहना है कि वो रूस का हिस्सा बन सकते हैं.   

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Vladimir Putin पहले ही Ukraine के दो क्षेत्रों में तेजी से नागरिकता देने का आदेश जारी कर चुके हैं (File Photo)

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने सोमवार को आदेश जारी किया कि सभी यूक्रेनी नागरिकों को तेजी से रूसी नागरिकता दी जाए. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण (Russia Ukraine War) के चार महीने बाद यह आदेश आया है. इस आदेश में कहा गया है कि यूक्रेन के सभी नागरिकों को आसान तरीके से रूसी नागरिक बनने के लिए एप्लाई करने का अधिकार दिया जाएगा."

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने सोमवार को "सभी के लिए नागरिकता" से जुड़ा आदेश जारी किया. मई में पुतिन ने पहले ही यूक्रेन के दो क्षेत्रों दक्षिणी खेरसॉन और दक्षिणपूर्वी जापोरिझिझिया के लिए जल्द नागरिकता देने का आदेश जारी किया था. फिलहाल खेरसन पूरी तरह से और जापोरिझिझिया आंशिक तौर से रूस के नियंत्रण में है.  

साल 2019 में यूक्रेन से अलग हुए पूर्वी क्षेत्रों और अब स्वघोषित दोनेत्स्क और लुहांस्क पीपल्स रिपब्लिक के नागरिकों के लिए पुतिन ने ऐसा ही आसान नागरिकता का आदेश जारी किया था. रूसी सेना की तरफ से कब्जाए गए इलाके में  रूस और रूस समर्थक नेताओं का कहना है कि वो रूस का हिस्सा बन सकते हैं.   
 

Featured Video Of The Day
Amit Shah Slams MVA: BJP के अधिवेशन में अमित शाह का MVA पर प्रहार, कही ये बात
Topics mentioned in this article