खत्म होगा रूस यूक्रेन युद्ध! जंग पर रोक लगाने वाले प्रस्ताव को UNSC की मंजूरी

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया, जिसमें रूस से यूक्रेनी क्षेत्रों से तत्काल वापसी की मांग की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संयुक्त राष्ट्र:

यूक्रेन में तत्काल युद्ध रोकने की मांग करने वाले प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मंजूरी मिल गई है. इस प्रस्ताव के पक्ष में 15-सदस्यीय परिषद के 10 सदस्यों ने मतदान किया, जबकि फ्रांस समेत पांच देशों ने वोटिंग से परहेज किया.

इसके पक्ष में 10 वोट पड़े और विपक्ष में कोई भी वोट नहीं पड़ा, लेकिन फ्रांस और ब्रिटेन सहित पांच लोगों ने मतदान में भाग नहीं लिया, जो उस प्रस्ताव पर वीटो लगा सकते थे, जिसमें रूस को दोषी ठहराए बिना केवल "संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने की अपील" की गई थी.

प्रस्ताव में यूक्रेन में तत्काल जंग रोकने और दोनों देशों के बीच स्थायी शांति की बात कही गई है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पहले ही यूक्रेन में जारी युद्ध पर तत्काल विराम लगाए जाने का आग्रह किया है और रूस से अपने सैन्य बलों को तत्काल वापस बुलाने की मांग की है.

वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया, जिसमें रूस से यूक्रेनी क्षेत्रों से तत्काल वापसी की मांग की गई है. यह प्रस्ताव यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों द्वारा तैयार और पेश किया गया था. प्रस्ताव को 93 देशों ने समर्थन दिया, 18 ने विरोध किया.

ठीक तीन साल पहले 24 फरवरी 2022 को शुरू हुए इस युद्ध में यूक्रेन को ही नहीं, हमला करने वाले रूस को भी जान-माल की भारी कीमत चुकानी पड़ी है. यूक्रेन को निशाना बनाने वाले रूस के पास युद्ध के लिए अपनी दलीलें रही हैं और यूक्रेन के पास अपनी जमीन, अपनी संप्रभुता को बचाने के लिए लड़ने के अलावा कोई चारा नहीं रहा. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Bill Parliament News: वक्फ बिल को लेकर Uttar Pradesh में Alert | Muslim Personal Law Board
Topics mentioned in this article