क्रीमिया ब्रिज पर लगाए 1100 किलो अंडरवाटर विस्फोटक, ट्रिगर दबाते ही धमाका... यूक्रेन ने रूस को फिर ललकारा

यूक्रेन की कोशिश रूस और क्रीमिया के बीच के इस पुल को तोड़ने की रही है ताकि रूस और क्रीमिया के बीच ये संपर्क टूट जाए. रूस क्रीमिया में अपनी सैन्य आपूर्ति के लिए काफी हद तक इस पुल पर निर्भर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

यूक्रेन ने क्रीमिया को रूस से जोड़ने वाले केर्च पुल पर तीसरी बार हमला बोला है. जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं उसमें  देखा जा सकता है कि धमाका पानी के नीचे से हुआ है. यूक्रेन सिक्योरिटी सर्विस के मुताबिक - धमाका सुबह पौने पांच बजे किया गया. इस अभियान पर भी कई महीनों तक काम चला. इसकी निगरानी एसबीयू के प्रमुख वासिल माल्युक ने ही की जिन्होंने ड्रोन हमलों की योजना को मूर्त रूप दिया था. इस अभियान में केर्च पुल के नीचे 1100 किलो टीएनटी विस्फोटक पानी के नीचे लगाया गया. उसके बाद मंगलवार तड़के धमाका किया गया. इससे पुल को सपोर्ट देने वाले पिलर को भारी नुकसान पहुंचने की खबर है.

यूक्रेन की कोशिश रूस और क्रीमिया के बीच के इस पुल को तोड़ने की रही है ताकि रूस और क्रीमिया के बीच ये संपर्क टूट जाए. रूस क्रीमिया में अपनी सैन्य आपूर्ति के लिए काफी हद तक इस पुल पर निर्भर है. सैनिकों के लिए रसद भी इसी पुल से जाता है. पुल टूटा तो यूक्रेन को क्रीमिया वापस पाने की लड़ाई में ताकत मिल सकती है. वह क्रीमिया जिसे 2014 में रूस ने यूक्रेन से छीन लिया. इसके बाद 2016 में रूस ने केर्च पुल बनाना शुरू किया जो 2018 में चालू हो गया. इसका रेलवे वाला हिस्सा 2019 में चालू हुआ और कार्गो 2020 में शुरू हुआ.

पहला हमला 8 अक्टूबर 2022 को हुआ जब एक विस्फोटक से भरा एक ट्रक इस पर फटा. तब भी पुल के रेल वाले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा था और आवाजाही लंबे समय तक बाधित रहा था. इसकी मरम्मत के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन इस पुल पर खुद कार चलाते हुए पहुंचे थे. इसके ज़रिए रूसियों को भरोसा दिलाने की कोशिश की थी कि पुल पूरी तरह सुरक्षित है.

दूसरा हमला जुलाई 2023 में ड्रोन से किया गया. इस पुल पर होने वाले इस तरह के हमलों को रूस आतंकी हमला क़रार देता रहा है. यूक्रेन क्रीमिया को वापस पाने की जद्दोज़हद में लगा रहता है हालांकि इसे सैन्य तरीक़े से वापस पाना यूक्रेन के लिए दूर की कौड़ी है, लेकिन यूक्रेन अपने भरसक कोशिश जारी रखे हुए हुआ है इसलिए वो बार-बार इस पुल पर हमला करता है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Report: 'बर्क की वजह से आज...' Acharya Pramod Krishnam ने बताया संभल का सच! | Kachehri
Topics mentioned in this article