Ukraine War: UK ने Russia के आक्रमण की शुरूआत से ही यूक्रेन का साथ दिया है
रूसी हमलों (Russian Attack) के सामने यूक्रेन (Ukraine) को मज़बूत बनाने के लिए ब्रिटेन (UK) पहले से भी दो कदम आगे बढ़ा है. ब्रिटेन (Britain) बुधवार को कहा कि वह यूक्रेन को और अधिक हथियार, खासतौर पर टैंक रोधी मिसाइल (Anti Tank Missile) भेजेगा, ताकि रूसी हमलों का यह पूर्वी यूरोपीय देश (Eastern European Country) मुकाबला कर सके. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस को बताया कि ब्रिटेन पहले भेजी जा चुकी 2,000 हल्की टैंक मिसाइल के अतिरिक्त 1,615 और अधिक मिसाइल भेजेगा. लंबी दूरी तक मार करने वाली जावेलिन मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल की एक छोटी खेप भी हथियारों की नई आपूर्ति में शामिल है.
Featured Video Of The Day
Tonk SDM Thappad Kand: थप्पड़ कांड के बाद सामने आए SDM, Naresh Meena पर क्या कुछ बोले