Ukraine को ये हथियार भेजेगा UK, Russia से बचाने के लिए लिया बड़ा फैसला

Ukraine War: ब्रिटेन (UK) ने कहा रूस (Russia) अपनी तरकीब बदल रहा है और इसलिए यूक्रेन को भी ऐसा करने की जरूरत है. यूक्रेन को स्वीडन और फिनलैंड सहित कुल 14 देशेां ने हथियारों की आपूर्ति की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Ukraine War: UK ने Russia के आक्रमण की शुरूआत से ही यूक्रेन का साथ दिया है

रूसी हमलों (Russian Attack) के सामने यूक्रेन (Ukraine) को मज़बूत बनाने के लिए ब्रिटेन (UK) पहले से भी दो कदम आगे बढ़ा है. ब्रिटेन (Britain) बुधवार को कहा कि वह यूक्रेन को और अधिक हथियार, खासतौर पर टैंक रोधी मिसाइल (Anti Tank Missile) भेजेगा, ताकि रूसी हमलों का यह पूर्वी यूरोपीय देश (Eastern European Country) मुकाबला कर सके. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस को बताया कि ब्रिटेन पहले भेजी जा चुकी 2,000 हल्की टैंक मिसाइल के अतिरिक्त 1,615 और अधिक मिसाइल भेजेगा.  लंबी दूरी तक मार करने वाली जावेलिन मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल की एक छोटी खेप भी हथियारों की नई आपूर्ति में शामिल है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Elon Musk: 10 करोड़ डॉलर का चंदा देने की बात करके क्या साबित करना चाहते हैं एलॉन मस्क? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article