ताबड़तोड़ हमलों के बीच रूस और यूक्रेन समझौते के करीब, तुर्की ने किया दावा : 10 बड़ी बातें

रूस के यूक्रेन पर हमले के 24 दिन पूरे होने के बीच युद्ध रुकने को लेकर आशा की किरण दिखाई पड़ रही है. तुर्की ने कहा है कि रूस औऱ यूक्रेन समझौते के करीब हैं. तुर्की दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कराने का प्रयास कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी भी जारी
नई दिल्ली:

रूस के यूक्रेन पर हमले के 24 दिन पूरे होने के बीच युद्ध रुकने को लेकर आशा की किरण दिखाई पड़ रही है. तुर्की ने कहा है कि रूस औऱ यूक्रेन समझौते के करीब हैं. तुर्की दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कराने का प्रयास कर रहा है. यूक्रेन ने चीन से "रूसी हमले की बर्बरता" की निंदा करने की अपील की. बीते दिन ही मॉस्को ने दावा किया कि उसने पहली बार नई हाइपरसोनिक मिसाइलों के साथ यूक्रेनी हथियार डिपो पर हमला किया था. पश्चिमी यूक्रेन में संघर्ष के दौरान किंजल हाइपरसोनिक हथियारों का ये पहला उपयोग था. वहीं स्विट्ज़रलैंड के राष्ट्रपति इग्नाज़ियो कैसिस ने कहा कि वो यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने में मध्यस्थता के लिए तैयार है.

युद्ध से जुड़े दस ताजातरीन अपडेट्स
  1. नाटो का सदस्य देश तुर्की ने कहा है कि वो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडीमिर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के बीच सीधी बैठक की मेजबानी करने को तैयार है. यूक्रेन ने चीन से "रूसी हमले की बर्बरता" की निंदा करने की अपील की. बीते दिन ही मॉस्को ने दावा किया कि उसने पहली बार नई हाइपरसोनिक मिसाइलों के साथ यूक्रेनी हथियार डिपो पर हमला किया था. पश्चिमी यूक्रेन में संघर्ष के दौरान किंजल हाइपरसोनिक हथियारों का ये पहला उपयोग था. 
  2. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडीमिर जेलेंस्की ने रूस के साथ आपात वार्ता की मांगकी है. फेसबुक वीडियो में जेलेंस्की ने कहा कि सिर्फ यही एक रास्ता है, जिससे रूस अपनी गलतियों से होने वाले नुकसान को कम से कम कर सकता है. जेलेंस्की पुतिन से सीधी बातचीत प जोर दे रहे हैं. 
  3. रूस ने दावा किया है कि कई दौर की वार्ता के बाद वो अपनी इस मुख्य मांग को मनवाने में कामयाब रहा है कि यूक्रेन एक तटस्थ राज्य के तौर पर रहेगा. वहीं यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा गारंटी मांग रहा है, उसने इस बात से साफ इनकार किया है कि उसके रुख में कोई बदलाव हुआ है. 
  4. स्विट्ज़रलैंड के राष्ट्रपति इग्नाज़ियो कैसिस ने कहा कि वो यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने में मध्यस्थता निभाने के लिए तैयार है. कैसिस ने बर्न में शनिवार की एक रैली में स्विस आरटीएस प्रसारक के हवाले से कहा, "यह स्वतंत्रता के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता वाला एक छोटा देश है. यह पर्दे या मेजबान वार्ता के पीछे मध्यस्थ की भूमिका निभाने के लिए तैयार है. 
  5. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (OHCHR) के मुताबिक यूक्रेन में 18 मार्च तक कम से कम 847 नागरिक मारे गए और 1,399 घायल हुए. ओएचसीएचआर ने कहा कि अधिकांश लोग विस्फोट, रॉकेट सिस्टम, मिसाइल और हवाई हमलों में घायल हुए. हालांकि अभी तक बुरी तरह प्रभावित शहरों में घायलों की रिपोर्ट को सत्यापित नहीं हो पाई.
  6. छह पश्चिमी देशों ने शुक्रवार को कहा कि रूस यूक्रेन पर अपने आक्रमण के बारे में दुष्प्रचार और दुष्प्रचार फैलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का उपयोग कर रहा है. परिषद की बैठक में छह देशों ने अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस द्वारा पढ़े गए एक बयान में कहा, "रूस एक बार फिर इस परिषद का इस्तेमाल अपने दुष्प्रचार को फैलाने, अपना प्रचार फैलाने और यूक्रेन पर अपने अकारण और क्रूर हमले को सही ठहराने के लिए करने का प्रयास कर रहा है." 
  7. Advertisement
  8. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, तीन रूसी अंतरिक्ष यात्री पीले और नीले रंग के कपड़े पहनकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पहुंचे, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि वो यूक्रेन के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त कर रहे हैं. रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के प्रमुख ने मीडिया कवरेज की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें अनुमान लगाया गया था कि अंतरिक्ष यात्री यूक्रेन के समर्थन में है.
  9. यूक्रेन पर रूसी हमला (Russia Ukraine War) अब और तेज होता जा रहा है. रूसी सेना ने शुक्रवार सुबह दक्षिण यूक्रेन में मिलिट्री ठिकाने पर हमला बोला, जिसमें दर्जनों सैनिकों की मौत की खबर है. एक यूक्रेनी सैनिक के मुताबिक रूसी सेना ने जब हमला बोला, उस वक्त करीब 200 सैनिक सैन्य छावनी में सोए हुए थे. यूक्रेनी सेना के एक सैनिक का कहना है कि कम से कम 50 लाशें वहां से निकाली गई हैं. 
  10. Advertisement
  11. यूक्रेनी सैनिकों की बैरक पर हुआ ये हमला दक्षिणी यूक्रेन के माइकोलीव शहर में हुआ था. बचाव अभियान के दौरान प्रत्यक्षदर्शी ने घटना से जुड़ी जानकारी दी. उसका कहना है कि कितने अन्य सैनिक वहां मलबे के नीचे दफन हो गए, इसकी कोई जानकारी नहीं है. एक अन्य सैनिक ने कहा कि इस बमबारी में कम से कम 100 सैनिक मारे गए हैं. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
  12. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने शुक्रवार को अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग (Xi Jinping) को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि चीन यूक्रेनी शहरों पर भीषण हमले (Horrific Attack on Ukrainian) कर रहे रूस को मदद मुहैया कराने का फैसला करता है, तो बीजिंग के लिए इसके कुछ निहितार्थ और परिणाम होंगे. व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India