Russia Ukraine: यूक्रेन की लंबे युद्ध में मदद करेगा NATO, देगा ऐसे आधुनिक हथियार

Ukraine War: "हमें लंबे समय के लिए तैयार रहना होगा....ऐसा हो सकता है कि यह युद्ध महीनों और सालों चले." - NATO Secretary-General Jens Stoltenberg

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Russia Ukraine War : NATO ने लंबे युद्ध में यूक्रेन को आधुनिक हथियार देने का किया वादा

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine) के लंबे चलने वाले युद्ध के लिए चलने वाले NATO समर्थन देने को तैयार है. साथ ही नाटो यूक्रेन को पुराने सोवियत काल के हथियारों से आगे बढ़ कर आधुनिक पश्चिमी हथियार पाने में मदद करेगा. रॉयटर्स के अनुसार, NATO के सेक्रेट्री जनरल जेन्स स्टोल्टेनबर्ग (Secretary-General Jens Stoltenberg) ने गुरुवार को यह कहा.  उन्होंने कहा, "हमें लंबे समय के लिए तैयार रहना होगा....ऐसा हो सकता है कि यह युद्ध महीनों और सालों चले."स्टोलटेनबर्ग ने ब्रुसल्स में एक युवा सम्मेलन में यह कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि नाटो सहयोगी यूक्रेन को नाटो के स्तर के हथियार देने की तैयारी कर रहे हैं.   

इससे पहले ब्रिटेन (UK) की विदेश मंत्री लिज़ ट्रुस (foreign secretary Liz Truss ) ने कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) कम से कम 10 साल तक चल सकता है. विदेश नीति पर हुए एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने यह कहा. उन्होंने पश्चिमी देशों को चेतावनी दी कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) सफल हते हैं तो इससे, " यूरोप में अनकही विपदाओं का पहाड़ लग जाएगा और विश्व के लिए इसके भयावह परिणाम होंगे." 

रॉयटर्स के अनुसार, इससे पहले जर्मनी की संसद के बन्देस्टैग लोअर हाउस में गुरुवार को भारी मत से यूक्रेन को भारी हथियार देने की याचिका को सहमति मिल गई ताकि यूक्रेन रूसी हमलों का सामना कर सके.  

इस याचिका को तीन पार्टियों के सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी कंज़रवेटिव पार्टियों का समर्थन प्राप्त था. यह याचिक 586 वोट से पास हुई. इसके विरोध में 100 वोट पड़े जबकि 7  सांसदों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.

Featured Video Of The Day
Bihar Election: महागठबंधन में सीटों का झमेला! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Tejashwi
Topics mentioned in this article