यूक्रेन की राजधानी कीव में कई धमाके, "Kamikaze Drones" से निशाना लगा रहा रूस

Ukraine War: कीव में पिछले रूसी हमले के ठीक एक हफ्ते के बाद यह हमले हुए हैं.रूस यूक्रेन युद्ध के सिलसिले का आठवां महीना पूरा होने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के सिलसिले का आठवां महीना पूरा होने जा रहा है.

यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) में सोमवार को कई धमाके सुनाई दिए. AFP पत्रकारों का कहना है कि कीव में पिछले रूसी हमले (Russian Attack) के ठीक एक हफ्ते के बाद यह हमले हुए हैं. यूकेन के राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्रिए येरमाक ने राजधानी के केंद्र में हुए कई धमाकों के बाद कहा कि, " रूस का लगता है कि इससे उन्हें मदद मिलेगी लेकिन यह उनकी बेचैनी दिखाता है." हमले से पहले एयर रेड सायरन सुनाई दिए. इसके बाद 6:35 ms 6:58 तक धमाकों की आवाज़ सुनाई दी.  कीव के मेयर विटाली क्लिटशेंको ने कहा कि इनमें से एक धमाका शहर के बीचों बीच शेवचेंकिव्सी डिस्ट्रिक्ट में हुआ. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, "सभी सेवाएं मदद के लिए पहुंच रहीं हैं. आप शेल्टर्स में रहें." 

रूस की ओर से यह हमले कामीकाज़े ड्रोन (Kamikaze Drones) की मदद से किये गए हैं.इससे पहले रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladinmir Putin) ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन (Ukraine) पर अब बड़े पैमाने पर नए हमले करने की कोई जरूरत नहीं है. रूस उस देश को तबाह करने के बारे में नहीं सोच रहा है. 

लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए भी कहा था कि रूसी सेना के साथ नाटो सैनिकों की टक्कर "वैश्विक तबाही" होगी. कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा, रूसी सेना के साथ सीधे संपर्क या सैनिकों के साथ नाटो का सीधा टकराव एक बहुत ही खतरनाक कदम होगा, जो वैश्विक तबाही का कारण बन सकता है, मुझे उम्मीद है कि जो लोग यह कहते हैं, काफी समझदार है कि ऐसा कदम न उठाएंगे." 

Advertisement

10 अक्टूबर को हुए रूसी हमले में कीव और यूक्रेन के अन्य शहरों पर रूसी मिसाइलें बरसीं थीं. यह पिछले कुछ महीनों में रूस का यूक्रेन में सबसे बड़ा हमला था. इन हमलों में कम से कम 19 लोग मारे गए और 105 अन्य घायल हो गए थे. इन हमलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी निंदा हुई थी.  

Advertisement

यह भी देखें :-  यूके में वैन गॉग मामले के बाद अब प्रदर्शनकारी बना रहे हैं दूध को निशाना

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: क्या हमास ने ताकतवर इजरायल को झुका दिया? बंधकों की रिहाई का Video