"यह आक्रामक युद्ध, जीतेगा यूक्रेन" : Russian Attack के जवाब में Ukraine ने भी ठोकी ताल

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की (Volodymyr Zelensky) ने गुरुवार को कहा था कि रूस आने वाले दिनों में "यूरोप में एक बड़ा युद्ध" (War in Europe) शुरू कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Russia ने Ukraine पर सीधा आक्रमण कर दिया है, यूक्रेन में पुतिन के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन

यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी हमले (Russian Attack) का डर सच साबित हुआ है. रूस ने यूक्रेन पर सीधे सैन्य हमला (Military Attack) बोल दिया है. इतना ही नहीं रूस ने यूक्रेन की सेना को हथियार डालने को कहा है. इतना बड़ा कदम उठाने के बावजूद रूस कह रहा है कि उसका रूस पर हमले का कोई इरादा नहीं है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यूक्रेन के विदेश मंत्रालय की तरफ से ट्विटर पर कहा गया, " पुतिन ने बड़े पैमाने पर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है. यूक्रेन के शांतिपूर्ण शहरों पर हमले हो रहे हैं. यह आक्रामक युद्ध है. यूक्रेन भी अपना बचाव करेगा और जीतेगा. दुनिया को पुतिन को रोकना ही होगा. यह कुछ करने का समय है."

यूक्रेन पर  हमले का आदेश सीधे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिया है. क्रीमिया के रास्ते यूक्रेन में रूसी सेना यूक्रेन में घुस रही है. रूस ने यूक्रेन सेना को 'हथियार डालने को कहा' है. हालांकि, पुतिन ने कहा है कि उनका कब्जे का इरादा नहीं है. वहीं संयुक्त राष्ट्र ने रूस से हमला रोकने की अपील की है. पुतिन ने आज टीवी पर एक बयान मे कहा कि मैंने मिलिट्री ऑपरेशन निर्णय लिया है.

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की (Volodymyr Zelensky) ने गुरुवार को कहा था कि रूस आने वाले दिनों में "यूरोप में एक बड़ा युद्ध" (War in Europe) शुरू कर सकता है. वहीं युद्ध की आंशकाओं के बीच हाल ही में अमेरिका (US) के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने अपने रूसी समकक्ष के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दिया था. साथ ही ब्लिंकन ने कहा था कि दुनिया को, रूस (Russia) को उन अपराधों के लिए दंडित करने के लिए अपनी पूरी आर्थिक शक्ति (Economic Power) के साथ जवाब देना चाहिए, जो उसने पहले ही किए हैं या जिन्हें करने की वह योजना बना रहा है.

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh और ASI की मौत का क्या कनेक्शन | Haryana IPS Suicide Case | Kharbon Ki Khabar