रूस ने यूक्रेन पर दागे 100 मिसाइल और 100 से ज्यादा ड्रोन, थर्रा गया पूरा देश

रूस ने यूक्रेन पर 100 मिसाइल और 100 से ज्यादा ड्रोन से हमला करके पूरे देश को थर्रा दिया, जिसके बाद राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय देशों से मदद मांगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कीव:

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने सोमवार को यूरोपीय देशों से अपने देश में घातक रूसी एयर स्ट्राइक के बीच ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने में मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सोमवार को रूस ने यूक्रेन पर 100 से अधिक मिसाइलों और करीब 100 ड्रोनों से हमला किया. ये हमले यूरोपीय देशों के पड़ोसी या करीब के कई पश्चिमी क्षेत्रों से भी किए गए.

ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "यूक्रेन के हमारे अलग-अलग इलाकों में हम लोगों की रक्षा के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं यदि हमारे यूरोपीय पड़ोसियों के हमारे F-16 के साथ और हमारे एयर डिफेंस सिस्टम के साथ मिलकर काम करें."

उन्होंने कहा, "अगर ऐसी एकता ने मध्य पूर्व में इतना अच्छा काम किया है, तो ऐसा यूरोप में भी किया जाना चाहिए. हर जगह जिंदगी की एक ही कीमत है." उन्होंने स्पष्ट रूप से अमेरिका की ओर से इजरायल की ईरानी प्रोजेक्टाइल को मार गिराने में मदद करने का जिक्र करते हुए कहा.

उन्होंने एक बार फिर यूक्रेन के सहयोगियों से लंबी दूरी के हथियारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया, जिसका इस्तेमाल कीव रूसी क्षेत्र के अंदर हमले के लिए करना चाहता है.

ज़ेलेंस्की ने कहा, "अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और अन्य सहयोगियों के पास आतंकवाद को रोकने में हमारी मदद करने की ताकत है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?
Topics mentioned in this article