"फैमिली मेरे लिए सब कुछ": ऋषि सुनक ने यूके पीएम के लिए पेश की दावेदारी

ऋषि सुनक के दादा-दादाी पंजाब से आए थे. ऋषि सुनक ने अगस्त 2009 में भारतीय अरबपति एन. आर. नारायण मूर्ति, इंफोसिस के संस्थापक की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की. अक्षता और सुनक की मुलाकात कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी. उनकी दो बेटियां हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुनक ने अपनी उम्मीदवारी का किया ऐलान.
नई दिल्ली:

पूर्व चांसलर ऋषि सुनक ने कल बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के अगले प्रधान मंत्री बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का ऐलान कर दिया . सुनक ने ट्विटर पर जारी एक कैम्पेन वीडियो में कहा, "मैं कंजरवेटिव पार्टी का अगला नेता और आपका प्रधानमंत्री बनने के लिए खड़ा हूं. आइए विश्वास बहाल करें, अर्थव्यवस्था का पुनर्निर्माण करें और देश को फिर से जोड़ें."

ऋषि सुनक के दादा-दादाी पंजाब से आए थे. ऋषि सुनक ने अगस्त 2009 में भारतीय अरबपति एन. आर. नारायण मूर्ति, इंफोसिस के संस्थापक की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की. अक्षता और सुनक की मुलाकात कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी. उनकी दो बेटियां हैं.

वीडियो में, 49 वर्षीय सांसद ने अपनी दादी की कहानी साझा की, जो बेहतर जीवन की तलाश में इंग्लैंड के लिए एक विमान में सवार हुई थी. ऋषि सनक ने वीडियो में कहा, "वह एक नौकरी खोजने में कामयाब रही. लेकिन उसके पति और बच्चों को उसका पालन करने के लिए पर्याप्त पैसा बचाने में लगभग एक साल लग गया."वह आगे कहते हैं कि परिवार उनके लिए सब कुछ है.

ये भी पढ़ें: 'बचाव अभियान जारी है' : राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने अमरनाथ हादसे पर जताया दुख, हर मदद का दिया भरोसा

राजकोष के चांसलर के रूप में सुनक के इस्तीफे ने बोरिस जॉनसन कैबिनेट में इस्तीफे ने हलचल पैदा कर दी, जिससे उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. अगर ऋषि सुनक शीर्ष सीट जीतते हैं, तो वह ब्रिटिश पीएम बनने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति होंगे.

Advertisement

VIDEO: मोहम्मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से मिली 5 दिनों की अंतरिम जमानत

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर