'अमेरिकी सैन्‍य उपकरण तालिबान के हाथ कैसे लगे' : रिपब्लिकन सीनेटरों ने बाइडेन प्रशासन से पूछा सवाल

रिपब्लिकन सांसदों ने रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन को लिखे पत्र में कहा, 'जैसा कि हमने अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जा जमाने पर वहां से आ रही तस्वीरें देखी तो हम यह देखकर बेहद डर गए कि यूएच-60 ब्लैक हॉक्स समेत अमेरिका के कई उपकरण तालिबान के हाथ लग गए हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
24 से अधिक सीनेटरों ने अमेरिकी सेना के उपकरण तालिबान के हाथ लगने को लेकर जो बाइडेन प्रशासन से जवाब मांगा है
वॉशिंगटन:

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के 24 से अधिक सीनेटरों ने अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के उपकरण तालिबान (Taliban)के हाथ लगने को लेकर जो बाइडेन प्रशासन (Joe Biden administration) से गुरुवार को जवाब मांगा.रिपब्लिकन सांसदों (Republican senators) ने रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन को लिखे पत्र में कहा, 'जैसा कि हमने अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जा जमाने पर वहां से आ रही तस्वीरें देखी तो हम यह देखकर बेहद डर गए कि यूएच-60 ब्लैक हॉक्स समेत अमेरिका के कई उपकरण तालिबान के हाथ लग गए हैं.'

भारत ने UN में पाक को घेरा, कहा- आतंकवादियों को राजकीय सम्मान देने वाले देशों की पोल खोली जाए

पत्र में सीनेटर बिल क्लासिडी, मार्को रुबियो और 23 रिपब्लिकन सांसदों ने बाइडन प्रशासन से करदाताओं के पैसे से खरीदे जाने वाले अमेरिकी सैन्य उपकरणों का हिसाब मांगा जो तालिबान के हाथ लगे हो सकते हैं.सीनेटरों ने लिखा, 'यह अनुचित है कि अमेरिकी करदाताओं के पैसों से खरीदे जाने वाले उच्च तकनीक वाले सैन्य उपकरण तालिबान और उनके आतंकवादी सहयोगियों के हाथ लग गएृ. अफगानिस्तान से सेना की वापसी की घोषणा करने से पहले अमेरिका के रक्षा मंत्रालय की शीर्ष प्राथमिकताओं में अमेरिकी संपत्ति की रक्षा करना भी होना चाहिए था.'

कंधार, हेरात में बंद पड़े भारतीय कॉन्स्यूलेटों का दौरा किया तालिबान ने, काग़ज़ात तलाशे : सरकारी सूत्र

ऑस्टिन को लिखे अपने पत्र में, उन्होंने पिछले साल अफगान सशस्त्र बलों को प्रदान किए गए सैन्य उपकरणों का पूरा विवरण मांगा. इस बीच संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के एक गोपनीय दस्तावेज में कहा गया है कि तालिबान (Taliban) अमेरिका (America) और नाटो बलों के साथ काम करने वाले लोगों की तलाश में जुटा है. हालांकि आतंकी संगठन ने कहा था कि वह विरोधियों से बदला नहीं लेगा. रिपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र के लिए खतरे का आकलन करने वाले सलाहकारों ने तैयार किया है. (एजेंसी से भी इनपुट)

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...