वाशिंगटन:
अमेरिकी सैन्य मुख्यालय के ठीक बाहर एक सब-वे स्टेशन पर गोलीबारी की खबरों के बाद मंगलवार को पेंटागन में लॉकडाउन लगा दिया गया. वाशिंगटन के अर्लिंग्टन उपनगर में अमेरिकी रक्षा विभाग मुख्यालय है. उसके मुख्य द्वारा से कुछ दूरी पर ही सब-वे स्टेशन है, जहां गोलीबारी की आवाज आई थी. इसमें कईयों के जख्मी होने की भी आशंका जताई जा रही है. पेंटागन के सुरक्षा बल ने बयान ट्वीट करते हुए कहा, 'पेंटागन ट्रांजिट सेंटर में एक घटना के कारण पेंटागन में फिलहाल लॉक डाउन है. हम जनता से इस क्षेत्र में आने-जाने से बचने के लिए कह रहे हैं.'
स्थानीय समाचार स्टेशन WUSA ने प्रतिष्ठित इमारत में भारी सुरक्षा और आग और बचाव वाहनों की एक तस्वीर दिखाई. अभी कितने लोग इसमें जख्मी हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
Featured Video Of The Day
BJP के AAP-दा वाले बयान पर छिड़ा संग्राम, अब आप ने किया पलटवार | Delhi Assembly Elections