पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने रचाया तीसरा निकाह

पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने अमेरिका में बसे पाकिस्तानी एक्टर मिर्जा बिलाल से निकाह किया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रेहम खान ने ट्विटर पर एक्टर मिर्जा बिलाल के साथ अपने निकाह की तस्वीरें भी साझा कीं.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने अमेरिका में बसे पाकिस्तानी अभिनेता और व्यंग्यकार मिर्जा बिलाल से निकाह कर लिया है. ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार रेहम ने 2014 में खान से निकाह किया था और 2015 में यह शादी टूट गई थी. 49 वर्षीय रेहम ने ट्विटर पर घोषणा की कि उन्होंने अमेरिका के सिएटल शहर में एक सादे समारोह में बिलाल से निकाह किया.

रेहम खान ने ट्विटर पर बिलाल के साथ अपने निकाह की तस्वीरें भी साझा कीं. पहली तस्वीर में दोनों को हाथों में हाथ डाले और अपनी शादी की अंगूठियां दिखाते हुए देखा जा सकता है. रेहम और बिलाल दोनों का ही यह तीसरा निकाह है.

एक पोर्टल के अनुसार बिलाल पहले मॉडल थे और ‘द 4 मैन शो', ‘दिल पे मत ले यार' और ‘नेशनल एलियन ब्रॉडकास्ट' जैसे शो का हिस्सा रहे हैं.

रेहम ने पहली शादी इजाज रेहमान से की थी जो एक मनोचिकित्सक थे. उन्होंने 1993 में निकाह किया और 2005 में तलाक ले लिया. जियो न्यूज की खबर के अनुसार उन्होंने दूसरा निकाह इमरान खान के साथ किया जो केवल 10 महीने चला. उन्होंने 2014 में निकाह किया था और 2015 में अलग हो गए.

इमरान खान से तलाक के बाद और बुशरा बीबी से उनकी तीसरी शादी के बाद रेहम ने पूर्व क्रिकेटर पर बेवफा होने का आरोप लगाया था.

बाद में, रेहम ने 2018 में अपनी आत्मकथा ‘रेहम खान' प्रकाशित की थी जो उनकी इमरान खान के साथ शादीशुदा जिंदगी के इर्दगिर्द लिखी गई है और इसमें पूर्व क्रिकेटर पर मादक पदार्थों के दुरुपयोग तथा दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi On Voter List: राहुल गांधी ने Election Commission लगाए ये आरोप | Fake Voters
Topics mentioned in this article