विद्रोहियों का कहर: इस देश में की 131 नागरिकों की हत्या, कम से कम 22 महिलाओं से बलात्कार...

जांचकर्ताओं ने कहा है कि यह हमला मौजूदा सरकार की M23 विद्रोहियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का बदला लेने के लिए किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
किवु प्रांत के रुतशुरू क्षेत्र में किशिशे और बम्बो के गांवों में विद्रोहियों ने किया हमला ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

पूर्वी कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) में एम 23 विद्रोहियों ने 17 महिलाओं और 12 बच्चों सहित कम से कम 131 नागरिकों की हत्या कर दी. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के मुख्य प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने गुरुवार को कहा, “अतिरिक्त आठ लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया गया, 60 लोगों का अपहरण किया गया. इसके साथ ही कम से कम 22 महिलाओं और पांच लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया गया.” उन्होंने कहा, “हमारे सहयोगियों ने बताया कि पीड़ितों की गोलियों और चाकुओं से मार कर हत्या की गई.”

श्री दुजारिक ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र मिशन, जिसे मोनस्को के नाम से जाना जाता है. इसने मानवाधिकार सहयोगियों के साथ उत्तर किवु प्रांत के रुतशुरू क्षेत्र में किशिशे और बम्बो के गांवों में 29 और 30 नवंबर को नागरिकों पर हुए हमले की प्रारंभिक जांच के बाद इसकी पुष्टि की है.”

उन्होंने कहा, “संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन नागरिकों के खिलाफ इस अकथनीय हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करता है और पीड़ितों को आपातकालीन मानवीय सहायता प्रदान करने मांग करता है.” उन्होंने कहा, “मिशन मानव अधिकारों और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के इन उल्लंघनों के अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए कांगो के अधिकारियों के फैसले का स्वागत करता है.”

Advertisement

उन्होंने कहा कि मिशन पीडितों को न्याय दिलाने के प्रयासों में सहायता के लिए तैयार है और नागरिकों के खिलाफ हिंसा को तत्काल समाप्त करने का आह्वान करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Savarkar Controversy: सावरकर के नाम पर क्यों होती है राजनीति? | NDTV Election Cafe | Rahul Gandhi