पुतिन ने मानी ट्रंप की अपील.
अमेरिका की कोशिशों के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) समाप्ति की उम्मीदें अब बढ़ने लगी हैं. पुतिन ने ट्रंप की सलाह मानते हुए यूक्रेनी सैनिकों को बख्शने का वादा कर दिया है. दरअसल ट्रंप ने मॉस्को में अमेरिका और रूस के दूतों के बीच हुई बैठक के बाद पुतिन से अपील की थी कि यूक्रनी सैनिकों की जान बख्श दी जाए, वरना द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह दूसरा बड़ा नरसंहार होगा. ट्रंप ने इस अपील के बारे में ट्रुथ सोशल पर बताया.
ये भी पढ़ें- ट्रंप ने पुतिन को किया फोन कॉल और यूक्रेन के लिए कर दी खास मांग
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल के जरिए ही शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई प्रोडेक्टिव बातचीत के बाद रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध भयानक और खूनी युद्ध खत्म होने की उम्मीद है. उन्होंने पुतिन से अपील की है कि रूस की सेना के बीच घिरे यूक्रेनी सैनिकों की जान वह बख्श दें. हालांकि ट्रंप ने ये नहीं बताया कि उनकी पुतिन से बातचीत हुई है या नहीं.
'सरेंडर करने वाले यूक्रेनी सैनिकों सुरक्षित रहेंगे'
अमेरिका और रूस के बीच हुई बातचीत के बाद पुतिन ने शुक्रवार को ऐलान किया कि कुर्स्क क्षेत्र में सरेंडर करने वाले यूक्रेनी सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. उनका ये बयान ट्रंप की युद्ध खत्म होने की उम्मीद और सैनिकों को बख्शने की अपील के बाद आया.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मीडिया को बताया कि पुतिन ने यूक्रेन के साथ 30-दिवसीय युद्ध विराम के अमेरिकी प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ के साथ मॉस्को में गुरुवार देर रात बातचीत की. कीव इस विचार को पहले ही स्वीकार कर चुका है.
रंग ला रही ट्रंप की कोशिशें
ट्रंप का कहना है कि वह चाहते हैं कि मॉस्को और कीव तुरंत युद्धविराम पर सहमत हो, ताकि संघर्ष को रोका जा सके. उनका कहना है कि युद्ध अगर नहीं रुका तो यह तीसरे विश्व युद्ध में तब्दील हो सकता है. अब तक इस युद्ध में बहुत सी जानें जा सकती हैं.