पुतिन की इस बात पर तो ट्रंप वारे जाएंगे, क्या कोई डील होने वाली है?  

Vladimir Putin Made Donald Trump Happy: डोनाल्ड ट्रंप के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकना साख का सवाल है. ऐसे में पुतिन का ये बयान कम से कम उन्हें खुश तो जरूर कर देगा...

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Vladimir Putin Made Donald Trump Happy: अमेरिका और रूस में चल क्या रहा है? ये सवाल इसलिए कि डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर वाली डील को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीधे खारिज किया तो ट्रंप ने भी उन्हें निशाने पर तुरंत ले लिया. पुतिन ने ट्रंप को पनामा पर चेतावनी दे दी. मगर शुक्रवार को पुतिन ने दावा कर दिया कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2020 में सत्ता में होते तो यूक्रेन संकट को रोका जा सकता था. ट्रंप लंबे समय से दावा करते रहे हैं कि यूक्रेन युद्ध उनके रहते शुरू नहीं होता. पुतिन ने ट्रंप के दावे को दोहराते हुए यहां तक कह दिया कि 2020 का अमेरिकी चुनाव "चोरी" किया गया था. सीएनएन के अनुसार, पुतिन ने एक रूसी टीवी चैनल से कहा, "मैं मदद नहीं कर सकता, लेकिन ट्रंप से सहमत हूं कि अगर 2020 में उनकी जीत चोरी नहीं हुई होती, तो शायद यूक्रेन में 2022 में उत्पन्न संकट नहीं होता. अब पुतिन अचानक इतने बदल कैसे गए? क्या यूक्रेन पर कोई डील फाइनल हो रही है या पुतिन ऐसा सिर्फ ट्रंप को खुश करने के लिए कर रहे हैं? 

युक्रेन युद्ध पर क्या बोले पुतिन

रूसी राष्ट्रपति ने रूसी टीवी चैनल से आगे कहा की कि मास्को हमेशा यूक्रेन मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार रहा है. वार्ता पर हमने हमेशा कहा है और मैं एक बार फिर इस पर जोर दूंगा, कि हम यूक्रेनी मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं. इससे एक दिन पहले क्रेमलिन ने कहा था कि वह वाशिंगटन से मिलने वाले संकेतों का इंतजार कर रहा है. ट्रंप ने पहले कहा था कि वह यूक्रेन में युद्ध 'एक दिन' में खत्म कर देंगे, लेकिन बाद में उन्होंने यूक्रेन और रूस के लिए अपने विशेष दूत कीथ केलॉग को इसका समाधान निकालने के लिए 100 दिन का समय दिया था.

ट्रंप भी मिलने को बेकरार

ट्रंप के नए प्रशासन ने अब तक यूक्रेन में शांति हासिल करने के लिए किसी भी ठोस योजना का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ट्रंप ने इस सप्ताह कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने उन्हें बताया था कि वह एक सौदा करना चाहते हैं और सुझाव दिया कि पुतिन को भी एक रास्ता खोजना चाहिए. ट्रंप ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, "मेरा मानना है कि रूस को एक समझौता करना चाहिए. शायद वे एक सौदा करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि मैंने जो सुना है, पुतिन मुझे देखना चाहेंगे. हम जितनी जल्दी हो सके मिलेंगे. मैं तुरंत मिलने वाला था. हर दिन हम नहीं मिलते हैं, सैनिक युद्ध के मैदान में मारे जा रहे हैं." 

Advertisement

ट्रंप ने संघर्ष को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से सबसे घातक संघर्षों में से एक बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि युद्ध के कारण लाखों लोगों की जान चली गई है, और लाखों सैनिक मारे जा रहे हैं. इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के तत्काल समाधान का आह्वान किया और रूस के लिए संभावित आर्थिक परिणामों की चेतावनी दी, जिसमें "कर, टैरिफ और प्रतिबंध" शामिल हैं. ट्रंप ने रूसी जनता और पूर्व में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपने सकारात्मक संबंधों की लंबे समय से प्रशंसा की बात पर भी जोर दिया.

कुछ दिन पहले हो गई थी भिड़ंत 

इससे पहले सीजफायर वाली डील पर पुतिन के इन्कार के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतीन को सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए बुधवार को कहा था कि यूक्रेन के साथ हो रहे युद्ध को समाप्त कीजिए या टैरिफ में बढ़ोत्तरी के लिए तैयार रहिए. उन्होंने अपने समकक्ष पुतिन को कहा है कि या तो आप यूक्रेन के साथ हो रहे युद्ध को समाप्त कीजिए या फिर टैक्स, टैरिफ और कई तरह के प्रतिबंध के लिए तैयार रहिए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट करके रूस को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा है कि युद्ध रोकिए नहीं तो मेरे पास कोई विकल्प नहीं है. ट्रंप ने आगे कहा कि मैं रूस को किसी तरह से क्षति नहीं पहुंचाना चाहता हूं, हालांकि, रूस के प्रमुख पुतिन के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं. उन्होंने अच्छे कार्य किए हैं. बस मैं उनसे यही कहना चाहता हूं कि रूस की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. मैं उनसे यही कहना चाहता हूं कि युद्ध रोकें नहीं तो अनर्थ हो जाएगा. ट्रंप ने कहा, "पुतिन को समझौता करना चाहिए. मुझे लगता है कि समझौता न कर वे रूस को बर्बाद कर रहे हैं. रूस बड़ी मुसीबत में पड़ने वाला है."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nigeria में जिहादी आत्मघाती हमले में 27 सैनिकों की मौत, कई घायल | Pakistan में 30 आतंकवादी ढ़ेर
Topics mentioned in this article