Gotabaya Rajapaksa के खिलाफ Singapore में प्रदर्शन, कानून तोड़ने के खिलाफ दी गई थी चेतावनी

श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया (Gotabaya) के सिंगापुर (Singapore) पहुंचने के बाद पुलिस ने कहा था, ‘‘सार्वजनिक सभा, जो अवैध है उसमें भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’’ - सिंगापुर का स्थानीय मीडिया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) का पीछा नहीं छोड़ रहे विरोध प्रदर्शन ( File Photo)
सिंगापुर:

श्रीलंका (Sri Lanka) के अपदस्थ राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के विरोध में सिंगापुर में मौन प्रदर्शन किया गया. गोटाबाया पिछले बृहस्पतिवार को श्रीलंका से भाग कर मालदीव के रास्ते सिंगापुर पहुंचे थे. गोटाबाया के खिलाफ श्रीलंका में आर्थिक संकट (Economic Crisis) के चलते भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे थे. गोटबाया के  सिंगापुर पहुंचने के तुरंत बाद पुलिस ने संभावित प्रदर्शनकारियों को कानून तोड़ने के परिणामों को लेकर आगाह किया था. सिंगापुर में बहुत से श्रीलंकाई मूल के लोग रहते हैं. सिंगापुर पुलिस ने कहा था कि जनता, सिंगापुर के नागरिक, निवासी, वर्क पास धारक और सामाजिक आगंतुक समान रूप से स्थानीय कानूनों का पालन करें. ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स' ने रविवार को पुलिस का हवाला देते हुए कहा, ‘‘सार्वजनिक सभा, जो अवैध है उसमें भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''

बृहस्पतिवार को बनाई गई चेंज.ओआरजी नामक याचिका की वेबसाइट पर में व्यवसायी रेमंड एनजी ने लिखा कि ‘‘सिंगापुर गणराज्य के प्रति निष्ठा'' के चलते उन्होंने, धन शोधन के आरोप में राजपक्षे के खिलाफ सिंगापुर में एक पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई है. शनिवार तक, 2,000 से अधिक लोगों ने याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं, हालांकि यह ज्ञात नहीं है कि इनमें से कितने  सिंगापुर से थे. सिंगापुर के फैसले पर नाराजगी जाहिर करने के लिए कई श्रीलंकाई लोग ट्विटर पर सिंगापुर सरकार के ट्विटर अकाउंट को टैग भी कर रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि सिंगापुर को राजपक्षे को प्रवेश की अनुमति देने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि जब वह बृहस्पतिवार को चांगी हवाई अड्डे पर पहुंचे, तब भी वे श्रीलंका के राष्ट्रपति थे. राजपक्षे ने औपचारिक रूप से शुक्रवार को इस्तीफा दिया था.

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स' के अनुसार, इस बीच राजपक्षे को देश में आने देने के सिंगापुर के फैसले के खिलाफ शनिवार को हांग लिम पार्क में स्पीकर्स कॉर्नर पर एक मौन प्रदर्शन किया गया.

Advertisement

सिंगापुर सरकार के अनुसार, राजपक्षे को ‘‘निजी यात्रा'' पर देश में प्रवेश की अनुमति दी गई है.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान