Viral Video : प्रिंस हैरी पर महारानी के अंतिम संस्कार में राष्ट्रगान नहीं गाने का आरोप, लोग बोले - "अपमानजनक..."

Queen Elizabeth's Funeral : सोशल मीडिया (Social Media) पर पर वो क्लिप वायरल (Viral) हो गई है जिसमें ऐसा लग रहा है कि प्रिंस हैरी (Prince Harry) राष्ट्रीय गान नहीं गा रहे हैं. इससे इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रिंस हैरी (Prince Harry) गहरी सोच में डूबे नज़र आए

ब्रिटिश शाही परिवार और 2000 से अधिक शोकाकुल लोग वेस्टमिंस्टर एबी (Westminster Abbey) में महारानी एलिज़ाबेथ के निधन के बाद अंतिम संस्कार (Queen Elizabeth's funeral) के लिए इकठ्ठा हुए. उन्होंने महारानी को राष्ट्रीय गान, 'गॉड सेव द किंग' (God Save the King) से श्रद्धांजलि दी. लेकिन कुछ तीखी नज़र वाले लोगों ने कहा कि प्रिंस हैरी (Prince Harry) ने बाकी शाही परिवार के लोगों के साथ राष्ट्रीय गान नहीं गाया. ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया पर पर वो क्लिप वायरल हो गई है जिसमें ऐसा लग रहा है कि प्रिंस हैरी राष्ट्रीय गान नहीं गा रहे हैं. 

इसमें दिखता है कि ड्यूक ऑफ ससेक्स आस-पास देख रहे हैं और राष्ट्रगान के शब्दों को लगातार नहीं बोल रहे हैं. उनके इस व्यवहार से इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है. कई ट्विटर यूज़र्स प्रिंस हैरी पर "असम्मानजनक" होने का आरोप लगा रहे हैं. 

पोस्ट शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा. प्रिंस हैरी ने राष्ट्रीय गान नहीं गाया. जबकि कुछ ने कमेंट सेक्शन में प्रिंस हैरी के कार्यों की निंदा की लेकिन कुछ प्रिंस हैरी का बचाव करते भी नज़र आए और उन्होंने कहा कि वो प्रिंस हैरी को राष्ट्रगान गाता देख सकते हैं."   
एक यूज़र ने लिखा, मुझे नहीं पता किसे यह सुनने की ज़रूरत है, लेकिन यह अब राजा पर भी लागू होता है." 

एक यूज़र ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा है, " उन्हें एक मौका दीजिए, पिछली बार उन्होंने जब यह गाया था, तब से यह बदल गया है. उन्होंने अब तक नए शब्द सीखे नहीं हैं." 

वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, मैं हैरी के होठों को हिलते देख सकता हूं. वह कोई काराओके में नहीं गा रहा,लेकिन साफ तौर पर उनके मुंह से "क्वि" निकलने वाला था लेकिन फिर वो चुप हो गए. तुम नफरत भरे हो" 

एक तीसरे यूज़र ने कमेंट किया. एडवर्ड भी नहीं गा रहे थे. मुझे लगता है कि जब आप भावुक होते हो तो आपके लिए गाना कभी-कभी बहुत मुश्किल हो जाता है."

Advertisement

हैरी अपने पिता के किंग चार्ल्स तृतीय और क्वीन कॉन्सॉर्ट और उनकी सौतेली मां कैमिला के पीछे बैठे थे. हैरी के बगल में पूरी सर्विस के दौरान उनकी पत्नि मेघन मार्केल बैठी थीं.   
 

Featured Video Of The Day
Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की कैसे होती है पूजा-अर्चना? | Mathura