कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर सरेआम हमला, सिर पर मारी गई गोलियां, ICU में भर्ती

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर जिस समय हमला हुआ उस दौरान वह एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस शूट आउट का एक वीडियो भी अब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सरेआम सिर में मारी गई गोली

कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे पर बोगोटा में एक चुनावी अभियान कार्यक्रम के दौरान हमला किया गया है. इस हमले में उरीबे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनके सिर में भी गोलियां मारी गई है. इस हमले के फौरन बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उन्हें ICU में रखा गया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि मिगुएल उरीबे को कई लोगों के सामने भाषण दे रहे हैं, इसी दौरान अचानक से गोली चलने की आवाज सुनाई देती है. 

इसके बाद वह खून से लथपथ दिख रहे हैं. वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी उन्हें फौरन अस्पताल लेकर जाते हैं. बताया जा रहा है कि उनके सिर में दो गोलियां लगी हैं. पुलिस ने गोली चलाने वाले संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. 

स्थानीय मीडिया ने बताया कि सीनेटर के गर्दन या सिर में कम से कम एक गोली लगी.राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो की सरकार ने कहा कि वह राजधानी के पश्चिम में अभियान कार्यक्रम के दौरान उरीबे पर हुए हमले की "स्पष्ट रूप से और जोरदार" निंदा करती है. राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान में कहा है कि हिंसा का यह कृत्य न केवल उनके व्यक्तित्व के विरुद्ध, बल्कि लोकतंत्र, विचार की स्वतंत्रता और कोलंबिया में राजनीति के वैध अभ्यास के विरुद्ध भी हमला है.

पेट्रो के कट्टर आलोचक उरीबे डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी के सदस्य हैं, जिन्होंने पिछले अक्टूबर में 2026 के राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के अपने इरादे की घोषणा की थी. 

Featured Video Of The Day
Darjeeling में बीजेपी सांसद के काफिले पर हुआ हमला, ममता सरकार पर साधा निशाना | TMC | BJP Attacked