व्‍हाइट हाउस छोड़ने के बाद Mar-a-Lago Estate को स्‍थायी आवास बनाएंगे ट्रंप, जानें है कितना आलीशान..

ट्रंप ने कथित तौर पर बुधवार सुबह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से कुछ घंटों पहले मार-ए-लागो जाने की योजना बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
74 वर्षीय डोनाल्‍ड ट्रंप ने 1985 में एक करोड़ डॉलर में मार-ए-लागो एस्टेट को खरीदा था
वॉशिंगटन:

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) फ्लोरिडा में पाम बीच तट के पास स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट को व्हाइट हाउस (White House) छोड़ने के बाद अपना स्थायी आवास बनाएंगे. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई है. न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, व्हाइट हाउस में ट्रंप के आखिरी दिन निकले ट्रकों को पाम बीच में उनके मार-ए-लागो आवास पर जाते देखा गया. ट्रंप ने कथित तौर पर बुधवार सुबह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से कुछ घंटों पहले मार-ए-लागो जाने की योजना बनाई है.

डोनाल्ड ट्रंप का 'मुस्लिम ट्रैवल बैन' खत्म करेंगे जो बाइडेन, सीमा पर दीवार का काम भी रोकेंगे

राष्ट्रपति के तौर पर अपने चार सालों के कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने मार-ए-लागो में अच्छा खासा समय व्यतीत किया है जिसे “विंटर व्हाइट हाउस” भी कहा गया. राष्ट्रपति ने सितंबर 2019 में अपने कानूनी निवास को न्यूयॉर्क शहर के ट्रंप टॉवर से बदलकर मार-ए-लागो कर लिया था.

ट्रंप ने कार्यकाल के अंतिम क्षणों में पूर्व सहयोगी बैनन सहित 73 लोगों को दिया क्षमादान, स्टीव पर ये थे आरोप

लंबे समय तक न्यूयॉर्क में रहे 74 वर्षीय ट्रंप ने 1985 में एक करोड़ डॉलर में यह घर खरीदा था और इसे एक निजी क्लब में बदल दिया था जो बीते चार सालों के दौरान उनका शीतकालीन घर रहा. करीब 20 एकड़ में फैले इस स्टेट में 128 कमरे हैं.एस्टेट के सामने अटलांटिक महासागर का शानदार नजारा दिखता है और क्लब की सदस्यता खरीदने वालों के लिये यह खुला है.

डोनाल्ड ट्रंप पर ऐतिहासिक महाभियोग, 10 रिपब्लिकन सांसद भी खिलाफ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi NCR में आज भी कोहरे का कहर, Sultanpur में भीषण हादसा | Top 25 News
Topics mentioned in this article