चेहरे पर मुस्कान, जोशिला अंदाज... अंतरिक्ष यात्रियों की Axiom-4 मिशन से पहले की तस्वीर आई सामने

Shubhanshu Shukla's Space Axiom-4 Mission: इस मिशन में भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर रवाना होंगे. यह भारत के लिए एक नया मील का पत्थर होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubhanshu Shukla's Space Axiom-4 Mission: मिशन क्रू की पहली तस्वीर आई सामने
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • Axiom-4 मिशन आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है, जो ऐतिहासिक अवसर है।
  • शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष यात्री के रूप में ISS की ओर रवाना होंगे।
  • मिशन का नेतृत्व कमांडर पैगी व्हिटसन कर रही हैं, शुक्ला मिशन पायलट हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shubhanshu Shukla's Space Axiom-4 Mission: भारत के लिए गौरव का क्षण है. NASA ने घोषणा की है कि Axiom-4 मिशन आज लॉन्च होने जा रहा है. यह मिशन को भारत, हंगरी और पोलैंड के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है. खासकर भारत के लिए यह अवसर बेहद खास है, ऐसा इसलिए क्योंकि चार दशक बाद कोई भारतीय एक बार फिर अंतरिक्ष में जाने को तैयार है. इस मिशन में भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर रवाना होंगे. यह भारत के लिए एक नया मील का पत्थर होगा. इस मिशन पर जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों की पहली तस्वीर जारी की गई है. इस तस्वीर में सभी अंतरिक्ष यात्री एक दूसरे के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. 

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को घोषणा की थी कि शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाने वाले Axiom-4 मिशन के लिए लॉन्चिंग अब 25 जून को होगी. नासा के एक बयान में कहा गया, ‘‘नासा, Axiom स्पेस और SpaceX ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन ‘Axiom मिशन 4' के लॉन्च के लिए बुधवार 25 जून को तड़के (भारत में दोपहर के 12.01 बजे) का लक्ष्य निर्धारित किया है.''

Axiom-4 वाणिज्यिक मिशन का नेतृत्व कमांडर पैगी व्हिटसन कर रही हैं, जिसमें शुक्ला मिशन पायलट हैं और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपू और पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की मिशन एक्सपर्ट हैं. इस मिशन के तहत लॉन्च मूलतः 29 मई को होनी थी लेकिन फाल्कन-9 रॉकेट के बूस्टर में लिक्विड ऑक्सीजन के रिसाव और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के पुराने रूसी मॉड्यूल में भी रिसाव होने का पता चलने के बाद पहले इसे आठ जून, फिर 10 जून और फिर 11 जून के लिए टाल दिया गया.

इसके बाद लॉन्च की योजना फिर 19 जून के लिए टाल दी गई और फिर नासा द्वारा रूसी मॉड्यूल में मरम्मत कार्यों के बाद कक्षीय प्रयोगशाला के संचालन का आकलन करने के लिए प्रक्षेपण की तिथि 22 जून तय की गई. यह मिशन फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र के ‘लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए' से लॉन्च किया जाएगा. नासा ने कहा कि ‘डॉकिंग' समय बृहस्पतिवार 26 जून को लगभग सुबह सात बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे) होगा.

Topics mentioned in this article