पुलिस ने संदिग्ध को पहचाना
न्यूयॉर्क पुलिस की तरफ से बुक्रिलन मेट्रो सबवे पर हुए हमले के संदिग्ध को पहचान लिया गया है. पुलिस के पास हमले के संदिग्ध का विवरण भी है. न्यूयॉर्क पुलिस ने मंगलवार को कहा कि अभी यह निश्चित नहीं है कि वह हमलावर था या नहीं.
- न्यूयॉर्क (New York) के ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन (Metro Station) के सबवे पर हुए हमले में के 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' को पहचान लिया गया है.
- पुलिस विभाग ने एक ट्वीट में कहा न्यूयॉर्क (New York) के ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन पर हुए हमले के संदिग्ध का विवरण है. और पुलिस ने धर-पकड़ तेज कर दी है.
- पुलिस ने बताया कि यह फ्रैंक जेम्स है जोकि इस जांच में संदिग्ध है, इसके बारे में कोई भी जानकारी मिले तो सीधे हमें 800-577-TIPS पर जानकारी दें.
- न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के आयुक्त कीचंत सीवेल के अनुसार पुलिस विभाग के पास संदिग्ध का विवरण है और उसकी तलाश की जा रही है.
- सीवेल ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "संदिग्ध एक गहरे रंग का शख्स है और उसने नीयन-नारंगी बनियान और भूरे रंग की स्वेटशर्ट पहन रखी थी."
- NYPD चीफ ऑफ डिटेक्टिव्स जेम्स एसिग के अनुसार, संदिग्ध ने मंगलवार सुबह ट्रेन में स्मोक ग्रेनेड फेंकने के बाद और अपनी बंदूक से 33 बार फायरिंग की, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए.
- एनवाईपीडी आयुक्त कीचंत सीवेल ने कहा कि पीड़ितों को कोई भी चोट जानलेवा नहीं लगती है."हम जानते हैं कि यह घटना न्यूयॉर्क वासियों के लिए गंभीर चिंता का विषय है."
- सीवेल के अनुसार, सुबह की भीड़ के दौरान गैस मास्क पहने एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन में आग लगा दी और एक स्मोक ग्रेनेड फेंक दिया, 10 लोगों को गोली मार दी गई और 13 अन्य घायल हो गए.
- मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी शहर की एजेंसियां मंगलवार की शूटिंग में शामिल संदिग्ध पर 50,000 अमरीकी डालर का इनाम रखा है.
- यह घटना अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से नए गन कंट्रोल उपायों की घोषणा के एक दिन बाद सामने आई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 1979 की इस्लामिक क्रांति से कैसे महिलाओं के अधिकार खत्म या कम होते गए?