ओम भूर भुवा स्वाहा... जब क्रोएशिया में पीएम मोदी का गायत्री मंत्र के साथ गर्मजोशी से स्वागत हुआ- Video

PM Modi in Croatia: क्रोएशिया के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने मोदी का स्वागत ‘‘वंदे मातरम'' और ‘‘भारत माता की जय'' जैसे नारों के साथ किया. इस अवसर पर पारंपरिक भारतीय परिधान में नृत्य प्रस्तुति भी दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ज़गरेब में पीएम मोदी का गर्मजोशी, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ स्वागत किया गया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री मोदी का क्रोएशिया में स्वागत गर्मजोशी से किया गया.
  • यह भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा है.
  • मोदी का स्वागत भारतीय समुदाय ने नारे लगाकर किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बुधवार, 18 जून को जगरेब में गर्मजोशी, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वागत किया गया, जिसमें क्रोएशियाई नागरिकों के एक समूह द्वारा ‘गायत्री मंत्रोच्चार' भी शामिल था. इससे दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंध प्रदर्शित हुए.

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को ही क्रोएशिया पहुंचे. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा है. होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने मोदी का स्वागत ‘‘वंदे मातरम'' और ‘‘भारत माता की जय'' जैसे नारों के साथ किया. इस अवसर पर पारंपरिक भारतीय परिधान में नृत्य प्रस्तुति भी दी गई.

प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल से ‘एक्स' पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पीएम मोदी के पहुंचने पर सफेद कपड़े पहने क्रोएशियाई नागरिकों - जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे - के एक समूह को ‘गायत्री' और कई अन्य संस्कृत मंत्रों का मंत्रोच्चार करते हुए देखा जा सकता है.

जगरेब में स्वागत को लेकर पीएम मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘संस्कृति के बंधन मजबूत और जीवंत हैं. क्रोएशिया में भारतीय संस्कृति को इतना सम्मान मिलता देखकर खुशी हुई." पीएम मोदी ने कहा कि क्रोएशिया के भारतीय समुदाय ने इस देश की प्रगति में योगदान दिया है और भारत में अपनी जड़ों से भी जुड़े रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘जगरेब में, मैंने भारतीय समुदाय के कुछ सदस्यों से बातचीत की, जिन्होंने मेरा अविस्मरणीय स्वागत किया. इस यात्रा और हमारे देशों के बीच बंधन को पहले से कहीं अधिक मजबूत बनाने में इस यात्रा के प्रभाव को लेकर यहां भारतीय समुदाय में बहुत उत्साह है.''

क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक ने विशेष सम्मान प्रदर्शित करते हुए हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: दिवाली-छठ पर ट्रेनों में हाहाकार! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Diwali 2025 | Chhath
Topics mentioned in this article