न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. वह न्यूयॉर्क में जॉन एफ. कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे, जहां उनका स्वागत किया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. वह न्यूयॉर्क में जॉन एफ. कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे, जहां उनका स्वागत किया गया. यहां प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्य रूप से पीएम मोदी भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे और साथ ही वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे. 

इसके साथ ही वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर और बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लक्ष्य के साथ अमेरिका स्थित प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ भी बातचीत भी करेंगे. पीएम मोदी यहां संयुक्त राष्ट्र में भविष्य के शिखर सम्मेलन (SOTF) में भी शामिल होंगे.

साथ ही उम्मीद है कि वह भारत-अमेरिका द्विपक्षीय परिदृश्य के नेताओं और हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे. अपनी यात्रा के अंतिम चरण में यानि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, "भविष्य का शिखर सम्मेलन वैश्विक समुदाय के लिए मानवता की बेहतरी के लिए आगे की राह तैयार करने का एक अवसर है...मैं मानवता के छठे हिस्से के विचारों को साझा करूंगा क्योंकि शांतिपूर्ण और सुरक्षित भविष्य में उनकी हिस्सेदारी दुनिया में सबसे अधिक है."

Featured Video Of The Day
BrahMos की जद में पूरा Pakistan! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article