प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए रविवार को न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "डेलावेयर में कार्यक्रम के बाद न्यूयॉर्क पहुंचा. शहर में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी समुदाय के बीच शामिल होने और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं."
अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण में वह न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे और अन्य निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस बीच, न्यूयॉर्क के होटल में भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. कई लोग भारतीय झंडे थामे और "मोदी, मोदी" के नारे लगाते हुए देखे गए. वह एक भारतीय लोकगीत पर सांस्कृतिक नृत्य भी करते देखे गए.
पीएम मोदी शनिवार को तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा के पहले पड़ाव फिलाडेल्फिया पहुंचे थे. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फूमियो सहित क्वाड समूह के अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा की.
नेताओं ने अपनी बैठक के दौरान बहुपक्षीय मंच पर सहयोग को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. इसके साथ ही, वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों, राजनीतिक एवं रणनीतिक, रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, शिक्षा एवं अनुसंधान, जलवायु परिवर्तन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा लोगों के बीच संबंधों जैसे व्यापक क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर भी चर्चा की गई.