12 फरवरी को अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं पीएम मोदी, करेंगे डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत : सूत्र

डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था और चीन पर उन्होंने 10 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. हालांकि, बाद में उन्होंने मेक्सिको और कनाडा पर लगाए गए टैरिफ पर कुछ वक्त के लिए रोक लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को अमेरिका का दौरा कर सकते हैं. विदेश मंत्रालय (एमईए) के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. व्हाइट हाउज में डोनाल्ड ट्रंप की एतिहासिक वापसी के बाद यह पीएम मोदी का पहला अमेरिका दौरा होगा. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी पैरिस के दो दिवसीय दौरे के बाद वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे लेकिन अब तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 

ट्रम्प प्रशासन के सत्ता में आने के कुछ ही हफ्तों के अंदर द्विपक्षीय यात्रा पर वॉशिंगटन डीसी जाने वाले कुछ विदेशी नेताओं में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी 10 और 11 फरवरी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पेरिस जा रहे हैं. 

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था और चीन पर उन्होंने 10 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. हालांकि, बाद में उन्होंने मेक्सिको और कनाडा पर लगाए गए टैरिफ पर कुछ वक्त के लिए रोक लगा दी. 27 फरवरी को पीएम मोदी से डोनाल्ड ट्रंप की फोन पर हुई बातचीत में दोनों ने विश्वसनीय पार्टनरशिप पर फोकस करने और भारत-अमेरिका ट्रेड को बूस्ट करने की दिशा में काम करने को लेकर बात की थी. 

Advertisement

फोन पर हुई बातचीत के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत द्वारा अमेरिका निर्मित सुरक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने तथा निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापार संबंध की दिशा में आगे बढ़ने के महत्व पर बल दिया. भारत ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो अमेरिका के साथ एनर्जी के क्षेत्र में काम करना चाहता है, खासतौर पर क्लीन एनर्जी सेक्टर में. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Law पर Supreme Court में सुनवाई आज भी जारी, 3 सवालों पर अटका है मामला