PM Modi ने ब्रिटेन की नई PM Liz Truss को जीत पर दी बधाई, India-UK संबंधों पर कही ये बात

लिज ट्रस (Liz Truss) विदेश मंत्री के तौर पर इस साल दूसरी बार भारत (India) यात्रा पर आईं थीं, इससे पहले वह  पिछले साल 2021 में अक्टूबर में भारत आईं थी. ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद का मुकाबला जीतने पर PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लिज ट्रस (Liz Truss) को शुभकामनाएं दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
PM मोदी ने कहा कि उन्हें यकीन है कि Liz Truss के ब्रिटिश PM बनने पर दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे (File Photo)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन में नई प्रधानमंत्री चुने जाने पर लिज ट्रस को शुभकामनाएं दी हैं.  उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा- "भारत-ब्रिटेन की व्यापक रणनीतिक साझेदारी अब आगे और मजबूत होगी." प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए लिज ट्रस को बधाई, मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि आपके नेतृत्व में भारत-ब्रिटेन की व्यापक रणनीतिक साझेदारी आगे मजबूत होगी.  नई जिम्मेदारियों और नए पद के लिए आपको हार्दिक शुभकामनाएं" 

लिज ट्रस बोरिस जॉनसन सरकार में विदेश मंत्री रही हैं और विदेश मंत्री के तौर पर लिज़ ट्रस इस साल दूसरी बार भारत (India) यात्रा पर आईं थीं, इससे पहले वह  पिछले साल 2021 में अक्टूबर में भारत आईं थी.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Traffic Jam: Weekend पर श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर के भीतर भी कई जगह भारी जाम
Topics mentioned in this article