पीएम मोदी के स्वागत में सजा मॉरीशस, सड़कों पर लगे बड़े-बड़े बिलबोर्ड्स

मंगलवार को पीएम मोदी मॉरीशस जा रहे हैं, जहां पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पीएम मोदी के स्वागत के लिए सड़क पर लगाया गया बिलबोर्ड
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही मॉरीशस का दौरा करने जा रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर मॉरीशस में खास तरह की तैयारियां की जा रही है. मॉरीशस की सड़कों पर पीएम मोदी के स्वागत में बड़े-बड़े बिलबोर्ड लगे देखे जा सकते हैं. सड़कों पर लगे इन बिलबोर्डस में लिखा है मॉरीशस में भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत है. सड़कों पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए लगाए इन इन बिलबोर्ड में जो फोटो लगी हुई है, उसमें पीएम मोदी से मॉरीशस के पीएम हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं.

मंगलवार से मॉरीशस के दौरे पर पीएम मोदी

पीएम मोदी की मंगलवार से शुरू हो रही दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान भारत और मॉरीशस आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए 'महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. मॉरीशस में भारत के राजदूत अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि मॉरीशस में ‘रुपे कार्ड' और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) की शुरुआत को पूर्वी अफ्रीकी देश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के प्रमुख साधन करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे आर्थिक संबंधों के मामले में, इसमें बहुत संभावनाएं हैं. उम्मीद है कि इस यात्रा के दौरान इस आर्थिक संबंध को आगे बढ़ाने के लिए व्यापार को लेकर आगे की चर्चाएं और महत्वपूर्ण समझौते होंगे. भारत और मॉरीशस ने 2021 के व्यापक आर्थिक सहयोग और साझेदारी समझौते के माध्यम से अपने आर्थिक बंधन को मजबूत किया. यह किसी अफ्रीकी देश के साथ भारत का पहला व्यापार समझौता है.

‘रुपे' और UPI से दोनों देशों ने वित्तीय संपर्क बढ़ाया

वित्त वर्ष 2023-24 में मॉरीशस को भारत का निर्यात 77.803 करोड़ अमेरिकी डॉलर था, जबकि भारत को मॉरीशस का निर्यात 7.31 करोड़ अमेरिकी डॉलर था और कुल व्यापार 85.113 करोड़ अमेरिकी डॉलर था. श्रीवास्तव ने इस बात पर जोर दिया कि किस प्रकार ‘रुपे' और यूपीआई ने दोनों देशों के बीच वित्तीय संपर्क को बढ़ाया है. राजदूत ने कहा, “ यह पर्यटकों की संख्या के लिहाज से बहुत उपयोगी रहा है, और यह उन लोगों के लिए भी बहुत उपयोगी है जो मेडिकल और बाकी हेल्थ सर्विस के उद्देश्य से भारत जाना चाहते हैं. कुल मिलाकर, हमारा प्रयास है कि इन कार्डों को मॉरीशस में लोकप्रिय बनाया जाए.”

Advertisement

मॉरीशस के साथ किन मुद्दों पर होगी चर्चा

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने विकास साझेदारों, वैश्विक संस्थाओं और मॉरीशस का समर्थन करने वाले देशों के साथ सहयोग करके लोन अनुपात को सकल घरेलू उत्पाद के 83 प्रतिशत से घटाकर लगभग 60 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है. मॉरीशस अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाना चाहता है, जिसमें खेल अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्र भी शामिल है. श्रीवास्तव ने कहा, “ कुछ विकास परियोजनाएं खेल के क्षेत्र में हैं. अन्य खेल सुविधाओं के साथ-साथ फुटबॉल के मैदान भी विकसित किए गए हैं.” उन्होंने कहा, “ हम वास्तव में मॉरीशस के साथ लोगों के बीच संबंधों, सांस्कृतिक संबंधों और अन्य क्षेत्रों को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा कर रहे हैं.”

Advertisement

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार, सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने तथा लघु एवं मध्यम उद्यमों को समर्थन देने के संबंध में समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. मानव और कुशल संसाधनों के आदान-प्रदान पर भी बातचीत शुरू हो सकती है, जिसपर भविष्य में समझौता हो सकता है. पिछले वर्ष नवम्बर में रामगुलाम सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह मॉरीशस की पहली द्विपक्षीय यात्रा है.

Advertisement

पीएम मोदी मॉरीशस में विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

श्रीवास्तव ने कहा, “ इस समय प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा बहुत ही सामयिक है, क्योंकि इससे इस सरकार के साथ शीघ्र संपर्क का रास्ता खुलेगा. यह एक तरह से आने वाले महीनों और वर्षों में संबंधों के लिए दिशा प्रदान करेगा.” पीएम मोदी मंगलवार को मॉरीशस पहुंचेंगे और सर शिव सागर गुलाम की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद दोनों देशों के नेता भारतीय सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें सिविल सेवा कॉलेज परियोजना और क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र परियोजना प्रमुख हैं. बारह मार्च को अपने प्रस्थान से पहले मोदी पर्वतीय सावन जिले में स्थित झील ‘गंगा तलाव' का दौरा करेंगे.

Advertisement

(भाषा इनपुट्स के साथ)

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: लगातार दूसरे दिन रूसी फौज ने यूक्रेन पर Energy Plants को निशाना बना प्रहार किया