विमान में 37,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ते हुए सो गए पायलट, मिस कर दी लैंडिंग

37 हजार फीट की ऊंचाई पर रनवे से ऊपर उड़ने के 25 मिनट बाद विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की. इस घटना के बाद विमान 2.5 घंटे बाद अगली उड़ान भरी. गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और विमान सुरक्षित उतर गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
37,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ते हुए सो गए पायल...

सूडान के खार्तूम से इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के लिए उड़ान भरते समय इथियोपियन एयरलाइंस के दो पायलट सो गए और उनकी लैंडिंग छूट गई.एविएशन हेराल्ड के मुताबिक - यह घटना सोमवार को हुई. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने अलर्ट जारी किया था जब फ्लाइट ET343 हवाई अड्डे के पास पहुंची थी, लेकिन विमान ने उतरना शुरू नहीं किया. जब पायलट सो गए तो बोइंग 737 के ऑटोपायलट सिस्टम ने विमान को 37,000 फीट पर मंडराते हुए रखा.  

एविएशन हेराल्ड के अनुसार- एटीसी ने कई बार पायलटों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. जब विमान उस रनवे से जहां उसे उतरना था से आगे की ओर चला गया तो ऑटोपायलट सिस्टम डिस्कनेक्ट हो गया.  इससे एक अलार्म बज उठा, जिसने पायलटों को जगा दिया.

37 हजार फीट की ऊंचाई पर रनवे से ऊपर उड़ने के 25 मिनट बाद विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की. इस घटना के बाद विमान 2.5 घंटे बाद अगली उड़ान भरी. गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और विमान सुरक्षित उतर गया.

ये Video भी देखें : "घबराने की जरूरत नहीं": मनीष सिसोदिया के घर पड़ी CBI की रेड पर बोले केजरीवाल

Featured Video Of The Day
Leopard Vs Stray Dog: जब आवारा कुत्ते ने मारते-मारते तेंदुए का बना दिया बंदर! | Nashik Viral Video
Topics mentioned in this article