पाकिस्तान के बाद श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल के दाम 20 रुपये तक बढ़े, जानिए भारत के मुकाबले कितनी कीमत

Petrol Prices : श्रीलंका इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने एक माह में दूसरी बार ये बढ़ोतरी की है. श्रीलंका में डीजल भी 15 रुपये महंगा हो गया है. पाकिस्तान ने भी पिछले हफ्ते पेट्रोल के दामों में 12.30 रुपये और डीजल में 9.5 रुपये की बढ़ोतरी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Petrol-Diesel Prices : पाकिस्तान के बाद श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल में बड़ा इजाफा (प्रतीकात्मक)
कोलंबो:

Petrol Price Hike : यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं, जो सात साल में क्रूड ऑयल का रिकॉर्ड स्तर है. इससे भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे देशों पर भी कीमतें बढ़ाने का दबाव है. श्रीलंका ने शनिवार को जनता को बड़ा झटका देते हुए पेट्रोल की कीमतों (Petrol Prices Today) में 20 रुपये का इजाफा कर दिया है. उसने कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए यह वृद्धि की है. लंका इंडियन ऑयल कारपोरेशन (Lanka Indian Oil Company) ने एक माह में दूसरी बार ये बढ़ोतरी की है. श्रीलंका में डीजल भी 15 रुपये महंगा हो गया है. पाकिस्तान ने भी पिछले हफ्ते पेट्रोल के दामों में 12.30 रुपये और डीजल में 9.5 रुपये की बढ़ोतरी की थी.

पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ा उछाल नहीं आने देगी सरकार, पेट्रोलियम रिजर्व के इस्तेमाल के भी संकेत

पाकिस्तान में पेट्रोल (Pakistan Petrol) का दाम 159.86 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल का रेट 147.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है. सोमवार से पेट्रोल का रेट 9.60 रुपये और डीजल 8.50 रुपये और महंगा हो सकता है.श्रीलंका में अब पेट्रोल का दाम 204 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 139 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. भारत में अभी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है. 

श्रीलंका में यह बढ़ोतरी ऐसे वक्त की गई है, जब श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे के भारत दौरे में और देरी होती दिख रही है, श्रीलंका आर्थिक कठिनाइयों से उबरने के लिए भारत से और ज्यादा मदद चाह रहा है. बासिल श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई हैं. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि तारीखों को तय करने में दिक्कतों के कारण यात्रा में देरी हुई है. श्रीलंकाई मंत्री की यात्रा भारत से एक अरब डॉलर का सस्ता कर्ज लेने और खाद्य पदार्थों और दवाओं के आयात को लेकर अहम मानी जा रही है.

इस एक अरब डॉलर की मदद में 40 करोड़ डॉलर मुद्रा के लेनदेन के तौर पर होगा. इससे श्रीलंका को अपना विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने में मदद मिलेगी. श्रीलंका सरकार ने पिछले हफ्ते माना था कि उसके पास ईंधन खरीदने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार में पर्याप्त नकदी नहीं है और पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की कमी होने लगी है. श्रीलंका में खाद्य पदार्थों और दवाओं का भी संकट बना हुआ है. इससे महंगाई पिछले रिकॉर्ड 25 फीसदी पहुंच गई है. कोरोना संकट के कारण पिछले दो सालों में श्रीलंका के पर्यटन उद्योग पर बुरा असर पड़ा है, जो विदेशी आय का बड़ा स्रोत माना जाता है. 

Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood: सवाई माधोपुर में भयानक बाढ़, सुरवाल गांव जलमग्न, ट्रैक्टर पर पार कर रहे रास्ता