भारत और ब्रिटेन के लोगों के बीच संबंध दोनों देशों के घनिष्ठ द्विपक्षीय रिश्तों का आधार: ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लंदन में हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर सर लिंडसे हॉयल से की मुलाकात, कहा- भारत एक जीवंत लोकतंत्र है जिसमें लगभग एक अरब मतदाता

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लंदन में हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर सर लिंडसे हॉयल से मुलाकात की.
नई दिल्ली:

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज इस बात पर जोर दिया कि भारत के निर्वाचन आयोग का स्वतंत्र, निष्पक्ष, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का उत्कृष्ट रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने कहा कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है जिसमें लगभग एक अरब मतदाता हैं. उन्होंने आज लंदन में ब्रिटेन की संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर सर लिंडसे हॉयल के साथ अपनी बैठक के दौरान ये टिप्पणियां कीं.

इस बात का उल्लेख करते हुए कि भारत में संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, बिरला ने कहा कि भारत का संविधान देश में परिवर्तनकारी सामाजिक-आर्थिक बदलाव का सूत्रधार रहा है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि वर्ष 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे होने तक भारत विकसित देश बन जाएगा. यह टिप्पणी करते हुए कि भारत में जमीनी स्तर से लेकर संसद तक लोकतंत्र सुदृढ़ है, बिरला ने कहा कि देश में नीतिगत हस्तक्षेपों के माध्यम से अर्थव्यवस्था, राज्यव्यवस्था और सामाजिक परिवेश में महिला-पुरुष  असमानताओं को दूर किया जा रहा है.

संसदीय लोकतंत्र के रूप में भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि विविधताओं के बावजूद, भारत संसदीय संवाद और चर्चा के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल रहा है.

Advertisement

भारत की संसद में डिजिटल प्रौद्योगिकी के उपयोग को लेकर लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी के उपयोग से विधायकों को अपनी संसदीय जिम्मेदारियों का अधिक कुशलता से निर्वहन करने में मदद मिली है. राज्य विधानमंडल  भी अपने कार्यकरण को सुचारू बनाने के लिए नई तकनीकों को अपना रहे हैं.

Advertisement

भारत और यूके के बीच संसदीय सहयोग को मजबूत करने का आह्वान करते हुए बिरला ने दोनों देशों के बीच संसदीय ज्ञान और अनुभवों के अधिकाधिक आदान-प्रदान पर जोर दिया. बिरला ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के युवा और महिला सांसदों को नियमित रूप से परस्पर संवाद करना चाहिए. बिरला ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंध ही दोनों देशों के घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों का आधार हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच आपसी सौहार्द से दोनों देशों के संबंध और अधिक मजबूत और बहुआयामी हुए हैं. इस बात का जिक्र करते हुए कि भारत और यूके के बीच व्यापार, प्रौद्योगिकी, विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुए हैं, अध्यक्ष ने इस बात पर खुशी जताई कि इससे दोनों देशों के लोगों को लाभ हुआ है. 

Advertisement

बिरला ने कहा कि लोकसभा सचिवालय की प्रशिक्षण संस्था, प्राइड विश्व स्तरीय संसदीय प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्था के रूप में उभरी है. उन्होंने विधायकों के क्षमता निर्माण के माध्यम से संसदीय सहयोग को मजबूत करने पर भी चर्चा की. भारत में चुनाव प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर प्रकाश डालते हुए बिरला ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी हमारी चुनाव प्रक्रिया में समावेशिता को दर्शाती है.

Advertisement

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने सर लिंडसे हॉयल को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और दूसरी बार हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर चुने जाने पर उन्हें बधाई दी.

Featured Video Of The Day
Mukesh Sahani Exclusive: Tejashwi Yadav के फेस के बिना हमारा कोई वजूद नहीं | Bihar Politics
Topics mentioned in this article