अफगान नागरिकों पर जारी है पाकिस्तान की कार्रवाई, आठ लाख से अधिक भेजे गए वापस

पाकिस्तान सरकार ने 31 मार्च की समय-सीमा तय की है जिसके तहत अवैध रूप से रह रहे लोगों और अफगान नागरिक कार्ड धारकों को देश छोड़ना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पेशावर:

पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे अफगान नागरिकों की वापसी की प्रक्रिया लगातार जारी है और 20 मार्च तक आठ लाख से अधिक लोगों को उनके देश वापस भेजा जा चुका है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने 31 मार्च की समय-सीमा तय की है जिसके तहत अवैध रूप से रह रहे लोगों और अफगान नागरिक कार्ड धारकों को देश छोड़ना होगा. इसी के तहत अब तक 8,74,282 अफगानों को पाकिस्तान से वापस भेजा गया है. सरकार ने यह कदम आतंकवाद से जुड़ी चिंताओं के चलते उठाया है.

अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस प्रक्रिया में किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान लौटने वाले लोगों के लिए भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. अधिकारी ने कहा कि तय समय-सीमा के बाद पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस बीच, अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान सहित दुनिया के अन्य देशों से अफगान शरणार्थियों की धीरे धीरे वापस भेजने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें-: 'बम-बम' पाकिस्तान, हमलों के बीच बुलानी पड़ी संसद की बैठक, आर्मी बताएगी आखिर हो क्या रहा

Featured Video Of The Day
Samajwadi Party के सांसद Afzal Ansari को रोकने पर बहस, जानें पूरा मामला | UP News | CM Yogi
Topics mentioned in this article