किर्गिस्तान में पाक छात्रों पर हमलेः हमें पाकिस्तान पहुंचा दो प्लीज... रो रो कर छात्रा ने सुनाई आपबीती

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक छात्रा ने रो रो कर अपनी आपबीती सुनाई. छात्रा ने बताया कि वो काफी डरे हुए हैं और उन्होंने वॉशरूम में छिप कर अपनी जान बचाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हॉस्टल के दरवाजों और शीशों को भी हिंसक भीड़ द्वारा तोड़ दिया गया है.

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक (Kyrgyzstan Bishkek Clash) में पाकिस्तानी छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक हिंसक भीड़ द्वारा पाकिस्तानी छात्रों को निशाना बनाया गया है और उनके साथ मारपीट की गई है. सोशल मीडिया पर इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. परिस्थितियों को देखते हुए इस्लामाबाद के दूत ने छात्रों को घर के अंदर रहने की ही सलाह दी है और साथ ही दो इमरजेंसी नंबर भी शेयर किए हैं. 

पाकिस्तानी छात्रों पर हिंसक भीड़ ने किया हमला

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक छात्रा ने रो रो कर अपनी आपबीती सुनाई. छात्रा ने बताया कि वो काफी डरे हुए हैं और उन्होंने वॉशरूम में छिप कर अपनी जान बचाई. छात्रा ने कहा कि हिंसक भीड़ उनके हॉस्टल में घुस गई थी और उन्होंने कई सारे पाकिस्तानी छात्रों के साथ मारपीट की. साथ ही हॉस्टल में तोड़ फोड़ भी की. छात्रा ने रोते हुए मदद की गुहार लगाई. 

छात्रा ने रो रो कर मदद की लगाई गुहार

तलबा मिर्शा नामक छात्रा ने कहा, "हमारे साथ बहुत बुरा हुआ. हमें नहीं पता कि हम सुरक्षित हैं कि नहीं. हमारे साथ बहुत बुरा हुआ. हमें पाकिस्तान पहुंचा दो प्लीज. कल इनका झगड़ा हो गया था, जिसमें पाकिस्तानी भी थे. इसके बाद आज उन्होंने पाकिस्तानियों को मारा पीटा है. वो बहुत ज्यादा लोग थे. उन्होंने हॉस्टल को तोड़ दिया. हमने वॉशरूम में छिप कर अपनी जान बचाई है. हमें आर्मी ने रेस्क्यू किया है और हम ठीक हैं, लेकिन कई बच्चे ठीक नहीं हैं. हम हॉस्टल में 6th फ्लोर पर हैं. पूरे फ्लोर के दरवाजे टूटे हुए हैं. उन्होंने अपार्टमेंट्स में जा कर भी पाकिस्तानियों को मारा है. हम कमरे का दरवाजा बंद कर के और लाइट बंद कर के बैठे हैं. हम नहीं जानते कि हम सुरक्षित हैं कि नहीं हैं."

Advertisement

मिस्त्र और स्थानीय लोगों के बीच हुई थी लड़ाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक मिस्त्र के लोगों और स्थानीय लोगों के बीच लड़ाई हुई थी, जिसके जवाब में पाकिस्तानी छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है और उनके साथ मारपीट की जा रही है. इसमें अब तक 3 पाकिस्तानी छात्रों  (Pakistani Students Died) की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bharat Mobility Expo 2025: ख़त्म हुआ इंतज़ार ऑटो मोबाइल का सज गया बाजार | NDTV Auto Show