पाकिस्तानी मछुआरे गुजरात तट पर गिरफ्तार, BSF ने पांच नौकाएं कीं जब्त

जब मछुआरे ने पाकिस्तानी समुद्री सीमा में भागने की कोशिश की तब बल के गश्ती दल ने तीन राउंड गोलिया चलायीं एवं पीछा कर उसे पकड़ लिया.- BSF का बयान

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुजरात के तट के पास पकड़ी गई पाकिस्तानी नौकाएं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुजरात (Gujrat) के कच्छ जिले में तलाशी अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने तलाशी अभियान के दौरान भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) सीमा के समीप हरामी नाला क्षेत्र में एक और पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ा एवं वहां से मछली पकड़ने वाली पांच नौकाएं जब्त कीं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बीएसएफ ने बृहस्पतिवार को उसी क्षेत्र में दो पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा था और उनकी चार नौकाएं जब्त की थीं. ये मछुआरे खाड़ी में भारतीय समुद्री सीमा में मछली पकड़ रहे थे.

बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि जब मछुआरे ने पाकिस्तानी समुद्री सीमा में भागने की कोशिश की तब बल के गश्ती दल ने तीन राउंड गोलिया चलायीं एवं पीछा कर उसे पकड़ लिया.

उसने कहा कि नौकाओं में कुछ भी संदिग्ध चीजें नहीं मिलीं, उनपर बस मछलियां, जाल एवं उपकरण थे. उसने कहा कि बुधवार सुबह को हरामी नाला में एक लावारिस नौका जब्त किये जाने के बाद बीएसएफ ने उस इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया.

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: तजम्मुल की पैंट उतरवाने वाला Swami Yashvir NDTV के सवालों पर बौखलाया